कुण्डा, कबीरधाम थाना पुलिस को क्षेत्र में अवैध गतिविधियों पर नियंत्रण के लिए पुलिस अधीक्षक कबीरधाम श्री धर्मेंद्र सिंह (IPS) के निर्देशानुसा...
कुण्डा, कबीरधाम
थाना पुलिस को क्षेत्र में अवैध गतिविधियों पर नियंत्रण के लिए पुलिस अधीक्षक कबीरधाम श्री धर्मेंद्र सिंह (IPS) के निर्देशानुसार विशेष अभियान चलाने के आदेश प्राप्त हुए थे। इसके अंतर्गत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुष्पेंद्र बघेल एवं श्री पंकज पटेल तथा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस पंडरिया श्री संजय ध्रुव के मार्गदर्शन में थाना प्रभारीमहेश प्रधान ने पुलिस टीम का गठन किया और सघन अभियान की योजना बनाई।
दिनांक 08.11.2024 को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम सेन्हाभाठा पुलिया के पास एक व्यक्ति मोटरसाइकिल पर अवैध शराब का परिवहन कर रहा है। सूचना के आधार पर साइबर सेल और थाना कुण्डा पुलिस की संयुक्त टीम ने तत्काल घेराबंदी कर रेड कार्यवाही की।
पुलिस को आते देख आरोपी अपनी मोटरसाइकिल (क्रमांक सीजी 09 जेपी 1498) और 56 पौवा देशी मदिरा मौके पर छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने मौके से शराब और मोटरसाइकिल जब्त कर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध धारा 34(2), 59(क) आबकारी अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध किया और आरोपी की तलाश प्रारंभ की।
विवेचना के दौरान पुलिस ने आरोपी की पहचान भरत पिता भोगू राम चंद्राकर (उम्र 42 वर्ष, निवासी नवागांव मुसऊ, थाना कुण्डा, जिला कबीरधाम) के रूप में की। आरोपी को आज दिनांक 25.11.2024 को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।
पुलिस अधीक्षक कबीरधाम श्री धर्मेंद्र सिंह (IPS) ने थाना कुण्डा पुलिस की इस त्वरित और प्रभावी कार्रवाई के लिए प्रशंसा की है और भविष्य में भी ऐसी सख्त कार्रवाई जारी रखने के निर्देश दिए हैं।