भिलाई. असल बात news. 37 सीजी बटालियन दुर्ग के निर्देशानुसार आज राष्ट्रीय संविधान दिवस के उपलक्ष्य पर सेंट थॉमस महाविद्यालय की एनसीसी ...
भिलाई.
असल बात news.
37 सीजी बटालियन दुर्ग के निर्देशानुसार आज राष्ट्रीय संविधान दिवस के उपलक्ष्य पर सेंट थॉमस महाविद्यालय की एनसीसी इकाई द्वारा संविधान दिवस पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया| महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ एम जी रोईमोन ने संविधान दिवस की सभी को शुभकामनायें देते हुए संविधान के प्रति अपने कर्तव्यों का पालन करने के लिए कैडेट्स को प्रेरित किया| कार्यक्रम में एनसीसी कैडेट्स के लिए क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे कुल 72 कैडेट्स ने भाग लिया|
प्राचार्य डॉ एम जी रोईमोन ने सभी को संविधान की शपथ दिलाई| महाविद्यालय के प्रशासक रेवरेंट फादर डॉ पी एस वर्गीस ने एनसीसी इकाई को इस कार्यक्रम के सफल आयोजन पर अपनी शुभकामनायें दी| इस अवसर पर महाविद्यालय की अधिष्ठाता अकादमिक डॉ देबजानी मुख़र्जी ने सभी एनसीसी कैडेट्स की प्रशंसा करते हुए उनके इस आयोजन की सराहना की| इस कार्यक्रम के आयोजन में महाविद्यालय की एनसीसी अधिकारी संयोजक कैप्टन डॉ सुरेखा जवादे एवं सह संयोजक लेफ्टिनेंट संतोष यादव रहे| साथ ही एसयूओ ज्ञानेश मिलिंद राजे, एसयूओ दीपिका जंघेल तथा जेयुओ लीमन सोनवानी तथा अन्य एनसीसी कैडेट्स इस कार्यक्रम में उपस्थित थे|