दुर्ग,असल बात भगवान बिरसा मुंडा के 150 वी जयंती पर आदिमजाति का गौरवशाली इतिहास विषय पर अतिथि व्याख्यान एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन कि...
दुर्ग,असल बात
भगवान बिरसा मुंडा के 150 वी जयंती पर आदिमजाति का गौरवशाली इतिहास विषय पर अतिथि व्याख्यान एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर स्वामित्र सिंह उपस्थित रहे। अतिथि के औपचारिक स्वागत व मां सरस्वती पूजन पश्चात् व्याख्यान प्रारंभ हुआ। डा सौमित्र ने भारतीय इतिहास के पन्नों से बाहर रखे जाने वाले भारत के वीर नायकों के योगदान को विद्यार्थियों के समक्ष रखते हुए भगवान बिरसा मुंडा, रानी दुर्गावती, वीर नारायण सिंह के जीवन के कठिन पहलुओं को विद्यार्थियों के समक्ष रखा और युवाओं से अहवान किया कि विदेशी रणनीतियों और विचारों ने हमारे वास्तविक इतिहास से हमें वंचित रखा अतः अब आपकी जिम्मेदारी है कि अपने आने वाली पीढ़ी को अपने वास्तविक इतिहास से परिचय कराए। विद्यार्थीयों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम का सुंदर प्रस्तुति दिया। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक उपस्थित रहे। महाविद्यालय के डाइरेक्टर हरमीत सिंह भाटिया, गुलबीर सिंह भाटिया, महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. सुनिता बोकड़े ने कार्यक्रम की प्रशंसा की,खालसा महाविद्यालय मे आदिमजाति का गौरवशाली इतिहास विषय पर अतिथि व्याख्यान