असल बात न्युज पुलिस अधीक्षक दुर्ग के द्वारा चलाया जा रहा अभियान संकल्प - एक युद्व नशे के विरूद्व थाना जामुल क्षेत्रांतर्गत अवैध मादक पदार्थ...
असल बात न्युज
पुलिस अधीक्षक दुर्ग के द्वारा चलाया जा रहा अभियान संकल्प - एक युद्व नशे के विरूद्व
थाना जामुल क्षेत्रांतर्गत अवैध मादक पदार्थ (गांजा) का संचालन करने वाले आरोपी को जामुल पुलिस की टीम ने धर दबोचा
1.460 कि.ग्रा. कीमती 15,000 रूपये, गांजा बिक्री रकम 3910 रू. एवं घटना में प्रयुक्त 1 नग एक स्मार्ट फोन सम्पति जप्त व 1 आरोपी गिरप्तार
जिले के पुलिस अधीक्षक के द्वारा एक युद्व नशे के विरूद्व चलाये जा रहे सकंल्प अभियान के तहत सूखा नशा पर पूर्णत: प्रतिबंध लगाने हेतु निर्देश जारी किया गया है इसी तारतम्य में दुर्ग पुलिस अधीक्षक महोदय के द्वारा जिले में नशा के सौदागरो शिकंजा कसने हेतु कार्यवाही की जा रही है इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुखनंदन राठौर (शहर), नगर पुलिस अधीक्षक महोदय छावनी हरीश पाटिल के मार्ग दर्शन में जामुल थाना प्रभारी निरीक्षक कपिल देव पाण्डेय, सहा उप निरी बेनी सिंह राजपूत, एवं जामुल पेट्रोलिंग की संयुक्त टीम को मुखबीर की सूचना पर रेड कार्यवाही कर घटना स्थल तिरंगा चौक छावनी बस्ती में आरोपी कल्याण वर्मा पिता गोवर्धन वर्मा उम्र 34 साल साकिन तिरंगा चौक छावनी बस्ती के कब्जे से अवैध मादक पदार्थ गांजा 1.460 कि.ग्रा. कीमती करीब 15,000 रू. तथा गांजा बिक्री का नगदी रकम 3910 रू., 1 नग एक स्मार्ट फोन REALME कंपनी का टच स्क्रीन मोबाईल कीमती 15,000 रू. जुमला कीमती 33,910 रू. को गवाहो के समक्ष मुताबिक जप्ती पत्रक के जप्त कर मौके में गवाहों के समक्ष सीलबंद किया गया है बाद आरोपी कल्याण वर्मा को गिरफ्तार कर गिरफ्तारी की सूचना परिजनो को दिया जाकर आरोपी का कृत्य अपराध नारकोटिस एक्ट के अंतर्गत घटित होना पाये जाने से आरोपी के विरूद्ध अपराध कायम कर विवेचना में लिया जाकर आरोपी को ज्यूडिशियल रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय पेश किया गया है ।
उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक कपिल देव पाण्डेय, उप निरी सौमित्री भाई, सहा उप निरी बेनी सिंह राजपूत, की भूमिका सराहनीय रही।