Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


विकासखंड स्तरीय बस्तर ओलंपिक प्रतियोगिता का हुआ भव्य शुभारंभ,विधायक सुश्री उसेण्डी ने किया प्रतियोगिता का उद्घाटन

  कोण्डागांव . असल बात news.      07 नवंबर 2024. बस्तर ओलंपिक के विकासखंड स्तरीय प्रतियोगिता का आज मुख्य अतिथि बस्तर विकास प्राधिकरण की उपाध...

Also Read

 







कोण्डागांव .

असल बात news.   

 07 नवंबर 2024.

बस्तर ओलंपिक के विकासखंड स्तरीय प्रतियोगिता का आज मुख्य अतिथि बस्तर विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष व कोण्डागांव विधायक सुश्री लता उसेण्डी की उपस्थिति में भव्य शुभारंभ हुआ। स्थानीय विकासनगर स्टेडियम में प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर आयोजित प्रदर्शन मैच में पहुंचकर मुख्य अतिथि विधायक सुश्री उसेण्डी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और उनका हौसला बढ़ाया। 

कार्यक्रम में विधायक सुश्री उसेण्डी ने सभी प्रतिभागियों को बस्तर ओलंपिक के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि खेल ऐसा माध्यम जो हमारे तन-मन को स्वस्थ रखता है और स्वस्थ रहेंगे तभी हम आगे बढ़ने के सभी अवसरों का लाभ उठा सकते हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर बस्तर ओलंपिक का शुभारंभ कर जिले के खिलाड़ियों को एक मंच प्रदान किया जा रहा है, जिसके अंतर्गत प्रतियोगिता का यह पहला पड़ाव है। उन्होंने खुशी है कि जिले के कई युवा पुलिस, फारेस्ट और सेना भर्ती की तैयारी कर रहे हैं। इन सबकी तैयारियों के साथ युवाओं को मजबूत बनाने का माध्यम खेल है। उन्होंने कहा कि जिले के कई युवा खेल के क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि आप लोगों के खेल प्रतिभा के कारण कोण्डागांव को नई पहचान मिलेगी।

जिला पंचायत अध्यक्ष श्री देवचंद मातलाम ने प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि शासन के मंशानुरूप जिले के युवा प्रतियोगिता में भाग लेकर अपनी खेल प्रतिभा का बेहतर प्रदर्शन करें। श्री दीपेश अरोरा ने कहा कि खेल हमारे शरीर को स्वस्थ रखने के लिए बहुत ही आवश्यक है। उन्होंने खिलाड़ियों से कहा कि सभी अपने खेल प्रतिभा का अच्छा प्रदर्शन करते हुए अपने क्षेत्र का नाम रोशन करें। कलेक्टर श्री कुणाल दुदावत ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप बस्तर क्षेत्र के युवाओं को खेल के माध्यम से मुख्यधारा से जोड़ने के प्रयास के अंतर्गत बस्तर ओलंपिक प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। यह प्रतियोगिता तीन चरण में संपन्न होगा और आज प्रथम चरण में विकासखण्ड स्तरीय प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ है। उन्होंने प्रतिभागी खिलाड़ियों से कहा कि सभी खिलाड़ी टीम भावना के साथ खेलते हुए अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन करें। 

समारोह में मुख्य अतिथि विधायक सुश्री उसेण्डी एवं अन्य अतिथियों द्वारा खिलाड़ियों को जर्सी प्रदाय किया गया। साथ ही उन्होंने प्रतियोगिता में शामिल सभी खिलाड़ियों को खेल भावना के साथ खेलने के लिए शपथ भी दिलाई। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री वाय अक्षय कुमार, नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती वर्षा यादव, नगर पालिका उपाध्यक्ष्य श्री जसकेतु उसेण्डी एवं अन्य जनप्रतिनिधिगण सहित जिला पंचायत सीईओ श्री अविनाश भोई, एडीएम चित्रकांत चार्ली ठाकुर तथा गणमान्य नगरिक उपस्थित थे।