Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


थाना उतई पुलिस की त्वरित कार्यवाही

असल बात न्युज  थाना उतई पुलिस की त्वरित कार्यवाही सुने मकान में ताला तोड़कर चोरी करने वाले 1 आरोपी एवं 1 अपचारी किशोर गिरफ्तार आरोपी दिन में ...

Also Read

असल बात न्युज 

थाना उतई पुलिस की त्वरित कार्यवाही

सुने मकान में ताला तोड़कर चोरी करने वाले 1 आरोपी एवं 1 अपचारी किशोर गिरफ्तार

आरोपी दिन में घुम कर सूने मकानों की रैकी कर रात में घटना को देते थे अंजाम

चोरी गए मशरूका को आरोपियों के कब्जे से किया गया बरामद

आरोपियों के कब्जे से लाखों का मशरूका बरामद


घटना का विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी नरेन्द्र कुमार भारती निवासी ग्राम उमरपोटी ने थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि अपने घर में ताला लगाकर अपनी पत्नी के साथ अपने पुत्री के पास बिलासपुर गया था। घर वापस आया तो घर के सभी सामान बिखरा पड़ा था, चोरी की शंका होने पर घर को चेक किया तो घर बाहर लगे ताला को तोड़कर सोने चांदी के आभुषण एवं नगदी 4000 रू. को अज्ञात चोर चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट पर अपराध भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया। इसी प्रकार प्रार्थी मोह. रफीक पिता स्व. अहमद अली उम्र 34 वर्ष निवासी ग्राम उमरपोटी थाना उतई द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि दरम्यानी रात्रि अज्ञात चोर द्वारा घर अंदर छत से प्रवेश कर घर में रखे सोने चांदी के जेवरात एवं मोबाईल फोन एवं नगदी रकम जुमला कीमती 60,000 रू को चोरी कर ले गए है कि रिपोर्ट पर थाना उतई में अपराध बीएनएस दर्ज कर विवेचना में लिया गया ।

पुलिस अधीक्षक महोदय जितेन्द्र शुक्ला, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय (ग्रामीण) वेदव्रत सिरमौर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय (शहर) सुखनंदन राठौर एवं SDOP पाटन हरीश पाटिल के द्वारा अज्ञात चोरों के विरूद्ध त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश के पालन में थाना उतई पुलिस अज्ञात चोरों की पतासाजी में जुट गई।

उक्त चोरी के प्रकरणों की विवेचना के दौरान लगातार माल मुल्जिम की पतासाजी पर मुखबीर सूचना प्राप्त हुआ कि संदेहियों गौरव यादव एवं एक अपचारी किशोर सोने चांदी आभुषण को बेचने के लिए ग्राहक तलाश रहे है की सूचना तस्दीक पर संदेहियों को हिरासत में लेकर कड़ाई से पुछताछ करने पर अपना नाम गौरव यादव उर्फ आशु पिता रामनेत उम्र 19 वर्ष निवासी स्टेशन मरोदा थाना नेवई एवं एक अन्य अपचारी किशोर होना बताये जो वर्ष 2023 के अक्टूबर माह में ग्राम उमरपोटी में गौरव यादव उर्फ आशु अपने अपचारी दोस्त के साथ दोनों मिलकर सुने मकान का ताला तोड़कर चांदी के आभुषण व नगदी रकम को चोरी किये है। नगदी रकम को दोनों मिलकर खर्च कर लिये है, चांदी के आभुषण को घर में छुपाकर रखे थे जिसे बेचने के लिए ग्राहक तलाश रहे थे। आरोपी व अपचारी किशोर का मेमोरेण्डम कथन लिया गया।

मेमोरेण्डम के आधार पर अपचारी किशोर ने अपने मेमोरेण्डम कथन में बताया कि अपने अन्य साथी महेन्द्र निषाद निवासी नेवई शिवपारा के साथ मिलकर वर्ष 2024 के जुलाई माह में भी मोह. रफीक के घर ग्राम उमरपोटी से सोने चांदी के आभुषण एवं मोबाईल को चोरी करना स्वीकार किये। जो थाना उतई के बीएनएस में चोरी गए मशरूका होना पाया गया।

आरोपी एवं अपचारी किशोर से उक्त दोनों प्रकरणों में चोरी गए मशरूका चांदी के आभुषण 1 जोड़ी पायल एवं 1 नग करधन जुमला कीमती 31,000 रू एवं थाना उतई के एक अन्य अपराध बीएनएस में चोरी गए मशरूका सोने चांदी के आभुषण सोने का मंगलसूत्र, एक जोड़ी टॉप्स, 1 नग फुल्ली, 1 जोड़ी चांदी का पायल, एक चांदी की चैन एवं वीवो कंपनी का मोबाईल जुमला कीमती 74,000 रू को आरोपी व अपचारी किशोर के कब्जे से जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। आरोपियों द्वारा जुर्म स्वीकार करने पर आरोपी गौरव यादव उर्फ आशु पिता रामनेत उम्र 19 वर्ष निवासी स्टेशन मरोदा थाना नेवई एवं अपचारी किशोर को विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया एवं अपचारी किशोर को बाल सुधार गृह दुर्ग भेजा गया।

उक्त समस्त कार्यवाही में थाना प्रभारी एसीसीयू तापेश्वर नेताम, थाना प्रभारी उतई निरीक्षक विपिन रंगारी, सउनि नेमन सिंह साहू, प्र.आर. भीष्मनारायण साहू, आरक्षक दुष्यंत लहरे, मुकेश यादव एससीसीयू के सउनि गुप्तेश्वर यादव, प्र.आर. पंकज चतुर्वेदी, मेघराज चेलक, आरक्षक राजकुमार चन्द्रा, अजय ढीमर, चित्रसेन साहू, विक्रांत यादव एवं उपेन्द्र यादव की सराहनीय भूमिका रही हैं।