Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका नन्हे मुन्ने बच्चों के जीवन को संवारते हुए समाज के मुख्यधारा से जोड़ने का काम कर रही– सांसद संतोष पाण्डेय

कवर्धा,असल बात आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं का मान बढ़ाने सम्मान समारोह का किया गया आयोजन       कवर्धा, महिला एवं बाल विकास विभाग द्...

Also Read

कवर्धा,असल बात



आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं का मान बढ़ाने सम्मान समारोह का किया गया आयोजन

      कवर्धा, महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा कवर्धा के वीर सावरकर भवन में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजनांदगांव सांसद श्री संतोष पाण्डेय, पण्डरिया विधायक श्रीमती भावना बोहरा, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सुशीला रामकुमार भट्ट सहित जनप्रतिनिधि ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा के निर्देशन में आगनबाड़ी कार्यकताओं एवं सहायिकाओं के जिलास्तरीय सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका उद्देश्य आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं के प्रति आभार प्रकट करना और उनके योगदान की सराहना करना था। कार्यक्रम मे आये हुए सभी आंगनबाड़ी कार्यकताओं एवं सहायिकाओं का पुष्पा वर्षा कर एवं तिलक लगाकर स्वागत किया गया। मुख्य अतिथियों द्वारा 38 उत्कृष्ट कार्य करने वाले आंगनबाड़ी कार्यकताओं एवं सहायिकाओं को शाल, श्रीफल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान आंगनबाड़ी के नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता के साथ नृत्य प्रस्तुत किया गया और कार्यकताओं के द्वारा अपनी छत्तीसगढ़ी नृत्य संगीत कार्यक्रम की रंगारंग प्रस्तुति दी गयी।

      सांसद श्री संतोष पाण्डेय ने संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्र के निर्माण के लिए महिलाओं की भागीदारी आवश्यक है और हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने महिलाओं का सम्मान करते हुए संसद मे महिलाओं की भागीदारी 33 प्रतिशत कर मान बढ़ाया है। हमारे देश मे अहिल्या बाई होल्कर, मिनीमाता, अवन्ती बाई लोधी जैसे महान नारियों ने राष्ट्रीय स्तर पर समाज को जोड़ने का कार्य किया है। वैसे ही आप लोगों द्वारा समाज के हमारे नन्हे मुन्ने बच्चों के जीवन को संवारते हुए समाज के मुख्यधारा से जोड़ने का काम करते है। उन्होंने कहा कि हमारे माता एवं बहनों से ही बचत की नींव की शुरूवात होती है, जिस प्रकार घर मे आर्थिक संकट आने पर अपनी छोटी–छोटी बचत के माध्यम से अपने घर मे आये हुए आर्थिक संकट को दूर करने मे अपनी अहम भूमिका निभाती है। 

विधायक पण्डरिया श्रीमती भावना बोहरा ने कहा कि जिले मे अपने तरह का यह पहला कार्यक्रम है जिसमे आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं को सम्मान कर छत्तीसगढ़ मे महिलाओं का मान बढाया है। हमारे कवर्धा जिला मे 1707 आंगनबाड़ी केन्द्र है जिसमे लगभग 3400 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकायें शासन-प्रशासन की महत्वपूर्ण योजनाओं को क्रियान्वयन करने मे अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। उन्होंने कहा कि महिलाएं हर क्षेत्र मे पूर्ण निष्ठा एवं ईमानदारी से अपनी कर्तव्यो का पालन करती है।  आंगनबाड़ी कार्यकर्ता बहने अपने परिवारिक कर्तव्यों को निभाते हुए आंगनबाड़ी आने वाले बच्चों विशेष रूप से अपनी ममता की आंचल से ढकने का कार्य करती है। उनके प्यार दुलार एवं ममत्व के कारण ही आज यह सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया हैं। उन्होंने और बेहतर कार्य करने के लिए शुभकामनाएं दी। 

    जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सुशीला रामकुमार भट्ट ने कहा कि महिलाओं का सम्मान करना अति आवश्यक है चाहे वह किसी भी क्षेत्र मे हो जैसे सामाजिक, राजनीतिक और शिक्षा। हमारी माताएं एवं बहने घरेलू कार्य के साथ-साथ छोटे-छोटे बच्चो को अपने आंगनबाड़ी केन्द्र के माध्यम से शिक्षा देकर उनका भविष्य गढ़ने का काम करती है। इस दौरान पूर्व अध्यक्ष जिला पंचायत श्री संतोष पटेल, श्री चंद्रप्रकाश चंन्द्रवंशी, श्री मनीराम साहू, श्री नितेश अग्रवाल, श्री उमंग पाण्डेय, श्री पीयूष ठाकुर, श्रीमती अदिती कश्यप, श्रीमती रितु देशाई, श्रीमती किरन चौबे, श्री अजय ठाकुर, श्री सुरेश दुबे, श्री सचिन गुप्ता, नगर पालिका कवर्धा के पार्षद गण एवं अन्य सम्मानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। 

    जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री आनन्द कुमार तिवारी के द्वारा कार्यक्रम की रूपरेखा के माध्यम से विभाग के विभिन्न गतिविधियों से अवगत कराया गया एवं कार्यक्रम के अंत मे श्रीमती कृतिका सिंह परियोजना अधिकारी के द्वारा आभार व्यक्त किया गया। इस दौरान श्री बृजेश सोनी, श्री संदीप पटेल, श्री नमन देशमुख, श्रीमती विवेका हैरिस, श्रीमती कृतिका सिंह, श्री जागेश्वर सोरी, सुश्री श्रद्वा यादव परियोजना अधिकारी, सत्यमित्र शास्त्री प्रबंध, श्रीमती सरोज शर्मा, श्रीमती पायल पाण्डेय, श्रीमती मनीषाचंन्द्रवंशी, मोनिका दुबे, श्रीमती मानमती मनहर, श्रीमती पिकी कुर्रे, श्री सुरेख नारंग, श्रीमती सुशीला ध्रुव, श्रीमती महेशिया साहू, श्रीमती कुन्ती कुशरे पर्यवेक्षक, स्वाती कंवर, श्री राजाराम चंन्द्रवंशी, श्री क्रांति साहु, श्री महेश निर्मलकर, श्री विनय जंघेल , श्री रामसागर साहु, श्री श्यामा धुर्वे, श्री नीतिन किशोरी वर्मा, परमेश्वरी धुर्वे, श्री अविनाश ठाकुर, श्री घनाराम निर्मलकर, शारदा निर्मलकर, आरती यादव, रामलाल पटेल, गया पटेल एवं बड़ी संख्या में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका बहने उपस्थित रहे

कवर्धा,असल बात