कवर्धा,असल बात कवर्धा, जिला कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा के निर्देशन और जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री आनंद तिवारी एवं महिला एवं बाल विकास अधिकारी...
कवर्धा,असल बात
कवर्धा, जिला कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा के निर्देशन और जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री आनंद तिवारी एवं महिला एवं बाल विकास अधिकारी सी.एल. भूआर्य के मार्गदर्शन में, मिशन वात्सल्य टीम ने शासकीय प्राथमिक शाला नेवारी में विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया।
जिला बाल संरक्षण अधिकारी सत्यनारायण राठौर के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 के बारे में जानकारी दी गई। टीम ने बताया कि यह राष्ट्रीय आपातकालीन नि:शुल्क सेवा 24x7 उपलब्ध है, जो देखभाल और संरक्षण की जरूरत वाले बच्चों की मदद के लिए है। कार्यक्रम में बच्चों को नशे और बाल शोषण से जुड़ी समस्याओं के प्रति जागरूक किया गया।
चाइल्ड हेल्पलाइन 1098: बच्चों की सुरक्षा का भरोसा
कार्यक्रम में चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 के उपयोग की जानकारी दी गई। टीम ने समझाया कि कोई भी बालक या बाल हितैषी इस सेवा का उपयोग अनाथ, बेसहारा, बाल श्रम में लिप्त, मादक पदार्थों के शिकार या अन्य जोखिमपूर्ण परिस्थितियों में फंसे बच्चों की मदद के लिए कर सकता है।
इस अवसर पर प्रधान पाठक महेश कुमार निर्मलकर, परियोजना प्रतिनिधि रामलाल पटेल, शारदा निर्मलकर, सुपरवाइजर आरती यादव, शिक्षक-शिक्षिकाएं और विद्यार्थी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।