भिलाई. असल बात news. इंदिरा गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, वैशाली नगर, भिलाई में छत्तीसगढी राजभाषा दिवस का आयोजन प्रभारी प्राचार्य डॉ...
भिलाई.
असल बात news.
इंदिरा गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, वैशाली नगर, भिलाई में छत्तीसगढी राजभाषा दिवस का आयोजन प्रभारी प्राचार्य डॉ कैलाश शर्मा के मार्गदर्शन में किया गया। कार्यक्रम का संचालन हिन्दी विभाग के प्राध्यापक श्रीमती कौशल्या शास्त्री ने किया ।
कार्यक्रम में हिन्दी के विभागाध्यक्ष डॉ कैलाश शर्मा ने छत्तीसगढी राजभाषा दिवस बारे में जानकारी देते हुए कहा - किसी भी भाषा को राजभाषा का दर्जा उसके व्याकरण और सार्थक शब्दों के कारण होती है l छत्तीसगढी भाषा को संविधान के आठवें अनुसूची भाग (क) में जोड़ा गया है l जब से राजभाषा बनी है तब से छत्तीसगढ के सभी महाविद्यालयो में छत्तीसगढी भाषा का अध्ययन-अध्यापन आरंभ हुयी है l साथ ही छत्तीसगढ के सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में छत्तीसगढी में प्रश्न आती है इत्यादि जानकारी विस्तार से दी l
कार्यक्रम में अर्थशास्त्र विभाग के प्राध्यापक डॉ भूमिराज पटेल ने छत्तीसगढी भाषा के महत्व और प्रतियोगी परीक्षाओं में आने वाले प्रश्नों के बारे में विस्तार से जानकारी छत्तीसगढी में दी l
संस्कृत विभाग के प्राध्यापक श्री महेश कुमार अलेंद्र ने भी छत्तीसगढी में सम्बोधित करते हुए कहा- छत्तीसगढी एक एक राजकीय भाषा है इसमें बोलने पर किसी प्रकार के झिझक नहीं होनी चाहिए इत्यादि जानकारी विस्तार से दिए l
डॉ अजय मनहर ने भी छत्तीसगढ़ी में उद्बोधन करते हुए सभी छात्र छात्राओं को छत्तीसगढ़ी भाषा के महत्व को बताया।
कार्यक्रम के अंत में समस्त प्राध्यापकों, कर्मचारियों और छात्र, छात्राओं के प्रति धन्यवाद प्रो कौशल्या शास्त्री द्वारा ज्ञापन किया गया l