भिलाई. असल बात news. स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय ,हुडको ,भिलाई में कला एवं साहित्य परिषद का गठन किया गया । कार्यक्रम क...
भिलाई.
असल बात news.
स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय ,हुडको ,भिलाई में कला एवं साहित्य परिषद का गठन किया गया । कार्यक्रम के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए संयोजिका डॉक्टर सावित्री शर्मा ने बताया कि विद्यार्थियों को शैक्षणिक एवं अशैक्षणिक क्षेत्र में अपनी प्रतिभा निखारने का अवसर प्रदान करना, जिससे उनमें सृजनात्मक ,रचनात्मक कौशल का सकारात्मक विकास हो सके एवं विभागीय कार्यों को सुचारू रूप से संचालित करने तथा विद्यार्थियों में नेतृत्व क्षमता का विकास करने के उद्देश्य से इस परिषद का गठन किया जा रहा है।
विभागअध्यक्ष ,हिंदी, डॉक्टर सुनीता वर्मा एवं श्रीमती संयुक्त प।ड़ी ने कहा कि विद्यार्थी साहित्य के क्षेत्र में आगे आए ,जिससे समाज की जो तस्वीर है ,उसमें अपनी भूमिका को रेखांकित कर सके। महाविद्यालय के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉक्टर दीपक शर्मा ने कहा कि परिषद के गठन से विद्यार्थियों में नेतृत्व एवं प्रबंधन क्षमता का विकास होता है कला परिषद के गठन से विद्यार्थी किसी भी कार्य को बेहतर तरीके से करने की कला सीखेंगे
महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ हंसा शुक्ला ने निर्वाचित पदाधिकारी को शपथ दिलाई एवं उन्हें परिषद के कार्य एवं महत्व से परिचित कराया । उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि विद्यार्थी जीवन आपके जीवन का सबसे स्वर्णिम काल है। आप अपने कर्तव्यों का निष्ठा पूर्वक पालन करे तथा इस मंच का उपयोग कर समाज के प्रति अपनी भूमिका का निर्वहन को प्राथमिकता दे।
इस अवसर पर छत्तीसगढ़ की लोक संस्कृति विविध आयाम विषय पर मुख्य वक्ता डॉक्टर शमा बेग,विभाग अध्यक्ष ,माइक्रोबायोलॉजी ने बेहद आकर्षक एवं रुचिकर तरीके से समृद्ध एवं विविध सांस्कृतिक परंपराओं का स्लाइड प्रस्तुतिकरण दिया ।इसमें छत्तीसगढ़ के पारंपरिक लोक नृत्य, लोक संगीत ,लोक कला ,लोक खेल और त्योहारों का उल्लेख किया जो राज्य की आदिवासी विरासत और प्रकृति के गहरे संबंध को दर्शाते हैं।उन्होंने वर्तमान में इसकी प्रासंगिकता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि किस प्रकार छत्तीसगढ़ की लोक संस्कृति की समृद्धता और संरक्षण अत्यंत आवश्यक है ।प्रश्नोत्तर सत्र में विद्यार्थियों ने प्रश्न पूछ कर अपनी जिज्ञासाओं का समाधान किया ।
खुशी तथा यशराज ने कविता पाठ एवं भाषण के माध्यम से अपने विचार प्रस्तुत किया ।
कला परिषद के नवनिर्वाचित पदाधिकारी अध्यक्ष अंजली चौबे, उपाध्यक्ष अब्दुल हामिद , सचिव प्रत्यक्ष शुक्ला ,सहसचिव गरिमा साहू, ट्रेजर स्नेहा एवं सदस्य प्रिय परमार, अरबाज, मेघा ठाकुर, मनीष सिंह रहे ।
साहित्य परिषद हेतु अध्यक्ष नेहा राय, उपाध्यक्ष पल्लवी ठाकुर, सचिव फुल प्रीत कौर, सदस्य आदित्य पांडे ,गुनगुन ठाकुर, खुशी, यशराज शर्मा ,वर्णित ,मोहन नाग एवं आर्यन चुने गए ।
छत्तीसगढ़ की लोक संस्कृति को विद्यार्थियों ने पोस्टर एवं रंगोली के माध्यम से बड़े ही सुंदर तरीके से प्रस्तुत किया। पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान जाह्नवी ठाकुर द्वितीय स्थान मनीष सिंह एवं बबीता कुमारी ने प्राप्त किया। राखी बाग एवं अनू दुर्गा बीएससी माइक्रो तृतीय स्थान पर रहे ।
रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्रत्यक्ष शुक्ला एवं अंजली चौबे ने प्राप्त किया द्वितीय स्थान पर गरिमा रही ।
कार्यक्रम में सफल मंच संचालन श्री हितेश सोनवानी ने किया। धन्यवाद ज्ञापन सहायक अध्यापक श्रीमती ज्योति मिश्रा एवं गोल्डी राजपूत ने दिया। इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक एवं विद्यार्थी गण उपस्थित थे।