Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


The Protection of Children from Sexual Offences (POCSO) Act के विभिन्न पहलुओं पर आधारित बुक "उम्र 21 साल, सजा 20 साल की" का मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने किया विमोचन

The Protection of Children from Sexual Offences (POCSO) Act के विभिन्न पहलुओं पर आधारित बुक  "उम्र 21 साल, सजा 20 साल की" का मुख्य...

Also Read
The Protection of Children from Sexual Offences (POCSO) Act के विभिन्न पहलुओं पर आधारित बुक "उम्र 21 साल, सजा 20 साल की" का मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने किया विमोचन 

रायपुर.

असल बात news.   

छत्तीसगढ़ प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने  पत्रकार और विधिक सलाहकार अशोक त्रिपाठी के द्वारा लिखित किताब "उम्र 21 साल, सजा 20 साल की" का आज विमोचन किया. यह किताब बालको पर यौन हिंसा,और लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम का इसके अपराध को रोकने पर प्रभाव के विषय पर आधारित है.

किताब में विषय विशेषज्ञों की राय के साथ पोक्सो एक्ट के लीडिंग केसेस को भी प्रस्तुत कर यह बताने की कोशिश की गई है कि किस तरह से षडयंत्र पूर्वक बालकों को यौन हिंसा का शिकार बनाया जाता है. वहीं इसका दूसरा गंभीर पहलू है कि   ऐसे अपराध के ज्यादातर प्रकरणों में आरोपियों की उम्र 19 साल से 30 साल तक की पाई गई है. इसलिए ऐसे अपराधों को रोकने के लिए इस उम्र वर्ग के युवाओ  को  जागरूक करना बहुत जरूरी है, ताकि युवा ऐसे अपराधों से बच सके. जो युवा इस अपराध में लिप्त हो जाते हैं उनको अपनी जिंदगी का बहुत कीमती समय  जेल के सिंखचों के पीछे  भुगतना पड़ जाता है. जागरूकता लाने से ऐसे अपराध कम हो सकते हैं.

लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012 के सख्त उपाय के लागू होने के बाद से वैसे तो इसके अपराधों में  कमी आई है.सख्त सजा के चलते  छत्तीसगढ़  राज्य के कई जिलों में भी बालको पर यौन हिंसा केअपराध मैं कमी की दिशा में  सुधार दिख रहा है. श्री त्रिपाठी ने बताया कि यह किताब खासतौर पर युवाओं को बालको पर यौन हिंसा से संबंधित अपराध से बचने के लिए जागरूक करने के उद्देश्य से  लिखी गई है. 

अपने शासकीय कार्यालय में विमोचन के अवसर पर मुख्यमंत्री श्री साय ने किताब के लेखक श्री त्रिपाठी को  शुभकामनाएं दी है.