कवर्धा,असल बात माननीय रमन डेका, राज्यपाल, छत्तीसगढ़ शासन दिनांक 28.11.2024 को कवर्धा प्रवास पर रहे। उनके द्वारा कलेक्ट्रट सभाकक्ष में सम...
कवर्धा,असल बात
माननीय रमन डेका, राज्यपाल, छत्तीसगढ़ शासन दिनांक 28.11.2024 को कवर्धा प्रवास पर रहे। उनके द्वारा कलेक्ट्रट सभाकक्ष में समस्त विभागाध्यक्षों की समीक्षा बैठक ली गयी।
कलेक्टर कार्यालय कवर्धा में माननीय श्री रमन डेका, राज्यपाल, छत्तीसगढ़ शासन के समीक्षा बैठक के पश्चात् कलेक्टर, जिला कबीरधाम एवं वनमंडलाधिकारी, कवर्धा वनमंडल के द्वारा भोरमदेव अभ्यारण्य में संपन्न हुए तितली तिहार कार्यक्रम में विमोचित काफी टेबल बुक ‘‘प्रकृति और आस्था का संगम‘‘ फोर फोल्ड बुक ‘‘प्रकृति और तितलियों का संगम‘‘ एवं तितली बैच ससम्मान भेंट किया गया। इस अवसर पर माननीय राज्यपाल महोदय के द्वारा कलेक्टर कार्यालय परिसर में आंवला पौधा रोपण किया गया।
असल बात