भिलाई . असल बात न्यूज़. आजकल सामाजिक संरचनाएं, ऐसी बिगड़ती जा रही हैं कि समाज के कई कार्यो में कठिनाईयां आने लगी है. विवाह योग्य बच्चों का श...
भिलाई .
असल बात न्यूज़.
आजकल सामाजिक संरचनाएं, ऐसी बिगड़ती जा रही हैं कि समाज के कई कार्यो में कठिनाईयां आने लगी है. विवाह योग्य बच्चों का शादी विवाह कर पाना भी काफी कठिन काम हो गया है. योग्य जीवनसाथी की तलाश में युवक -युवतियों और उनके अभिभावकों को अक्सर भटकते देखा जा सकता है. ऐसे दुरूह समय में तमाम समाजसेवी,धार्मिक संस्थाएं इस कार्य में आम लोगों का सहयोग करने आगे आ रही है.ऐसी समाजसेवी संस्थाओं का लोगों को सहयोग मिल जाता है तो शादी विवाह के लिए भटक रहे,परिवार की बड़ी समस्या हल हो जाती है.भिलाई में आंध्र साहित्य समिति बालाजी मंदिर सेक्टर 5 के द्वारा समाज की विवाह योग्य युवक युवतियों के लिए विशाल परिचय सम्मेलन "तेलुगु युवा परिचय वेदिगा"का आयोजन किया गया. इसमें छत्तीसगढ़ ही नहीं, अपने बच्चों के विवाह के लिए,दूरस्थ स्थानों से भी लोग शामिल हुए.माना जा रहा है कि इस कार्यक्रम में ढाई सौ से अधिक परिवारों ने एक-दूसरे से संपर्क किया है.
आंध्र साहित्य समिति बालाजी मंदिर सेक्टर 5 के द्वारा पूजा-पाठ धार्मिक कार्यक्रमों के साथ इस तरह के रचनात्मक कार्यों का पहले भी आयोजन किया जाता रहा है. समिति के जनरल सेक्रेटरी पीएस राव ने हमसे बातचीत करते हुए बताया कि,समिति सामाजिक और रचनात्मक कार्य भी,वर्षों पहले से करती चली जा रही है.समिति के द्वारा बालाजी मंदिर में प्रतिदिन विधिवत पूजा पाठ का संचालन किया जाता है. वही विवाह योग्य युवक युवतियों का परिचय सम्मेलन भी वर्षो पूर्व से किया जाता रहा है. कोरोना संकट के दौरान ऐसे सामाजिक कार्य में बाधा आई और तब से ये कार्यक्रम बंद हो गए थे . उसके बाद यह पहली बार परिचय सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है.समाज में इसका अच्छा रिस्पांस मिला है. और देश के ही कई हिस्सों से ही नहीं, विदेशो से भी लोगों ने इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया है. इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने हेतु लोगों का उपस्थित होना जरूरी नहीं था. विवाह योग्य युवक-युवतियों का पूरा बायोडाटा और फोटो स्क्रीन पर प्रस्तुत किया गया.इसमें लोग,रिश्ता पसंद आने पर एक दूसरे से संपर्क कर सकते हैं और विवाह के लिए जोड़ियां बनाई जा सकती हैं.श्री राव ने बताया कि इस बार लगभग ढाई सौ परिवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया है.
कार्यक्रम में दिनभर लोगों की भारी भीड़ नजर आई. पूरे आयोजन में समिति के अध्यक्ष पीवी राव, वाइस प्रेसिडेंट के सुब्बा राव, जनरल सेक्रेटरी पी एस राव, ट्रेजर टीवीएन शंकर, जॉइंट सेक्रेटरी बी.ए.नायडू,ट्रस्ट कमेटी के पी.धर्माराव,एम पदमा किशोर,बी महेंद्र,एस.रवि,एस सूर्यनारायण,एस. बी विजय कुमार, बी वी.एस शर्मा के साथ समिति के सभी पदाधिकारियों और समाज के लोगों की सराहनीय भागीदारी रही है.