Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


भगवान गुरु नानक देव जैसे महापुरुषों की ही देन है कि भारतवर्ष की विश्व गुरु के रूप में पहचान है - सांसद विजय बघेल

  भिलाई, दुर्ग. असल बात न्यूज़.  सिक्खों के आदि गुरु,प्रथम गुरु, गुरुनानक देव जी की जयंती शहर में धूमधाम से मनाई गई और इस अवसर पर विभिन्न का...

Also Read


 भिलाई, दुर्ग.

असल बात न्यूज़. 

सिक्खों के आदि गुरु,प्रथम गुरु, गुरुनानक देव जी की जयंती शहर में धूमधाम से मनाई गई और इस अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए.आदर्श सिंध ब्रदर मंडल हाउसिंग बोर्ड के द्वारा यहां इस अवसर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया.कार्यक्रम में दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के सांसद विजय बघेल विशेष रूप से उपस्थित हुए.यहां अपने उद्बोधन में सांसद विजय बघेल ने कहा कि भगवान गुरुनानक देव जैसे महापुरुषों की ही देन है कि भारतवर्ष को विश्व गुरु के रूप जाना जाता है. कार्यक्रम में समाज के बच्चों ने अद्भुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी.

 गुरु नानक देव की जयंती प्रकाश पर्व मनाने यहां समाज के लोग सैकड़ो की संख्या में उपस्थित हुए थे. अपने गुरुदेव की जयंती बनाने,इनमें काफी खुशियां दिख रही थी,नया उत्साह दिख रहा था. इनमें महिलाएं भी बड़ी संख्या में उपस्थित थी.

सांसद विजय बघेल ने अपने उद्बोधन  में कहा कि हम गुरु नानक देव जयंती को सोल्लासपूर्वक  मनाते हैं. गुरु नानक देव जी ने सभी मनुष्यों को एक दूसरे से प्रेम एकता सामान्य और भाईचारे का संदेश दिया है. गुरु नानक देव जी ने हमें वैमस्यता बढ़ाने,आपसी भाईचारा को बढ़ावा देने की सीख दी है.सांसद विजय बघेल ने कहा कि आप लोगों का ही स्नेह और प्यार मिला है कि उन्हें लोकसभा में दूसरी बार पहुंचने का अवसर मिला है और वह इस बार अधिक वोटों के अंतर  से जीत सके.

कार्यक्रम में समाज के बच्चों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रंगारंग प्रस्तुति दी. बच्ची देवांशी के द्वारा प्रस्तुत अरदास उपस्थितजनों को मंत्रमुग्ध कर गया. बालिकाओं एकता थारवानी और आयुषी लालवानी ने पंजाबी सांस्कृतिक नृत्य प्रस्तुत किया. इस बार विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय काम करने वाले समाज के उत्साही युवाओ, बच्चों का सम्मान किया गया. समाज की ओर से सांसद विजय बघेल के समक्ष अपनी विभिन्न मांगों को भी प्रस्तुत किया गया जिसका उन्होंने मिलकर हल करने का आश्वासन  दिया है.

कार्यक्रम में सर्वश्री संरक्षक डॉक्टर गिरीश कृष्णानी,अध्यक्ष डॉ धर्मेंद्र कृष्णानी,सचिव अनिल थारवानी, सुरेश जिवनानी,सुभाष भगत,पवन केसवानी,दिलीप भगत, मनीष जग्यासी,दिनेश पाठक,महिला अध्यक्ष लक्ष्मी नागदेव,वंदना कृष्णानी,अलका थारवानी,निकिता लालवानी,मायरोहरा अंजलि रोहरा,ईश्वरी बढ़ानी,निर्मला कृष्णानी, मीना आयलानी सहित बड़ी संख्या में समाज के लोग उपस्थित थे.