Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


शौचालय दिवस के अवसर पर कोलिहापुरी में हमारा शौचालय हमारा सम्मान अभियान का आयोजन

असल बात न्युज  शौचालय दिवस के अवसर पर कोलिहापुरी में हमारा शौचालय हमारा सम्मान अभियान का आयोजन 19 नवम्बर से 10 दिसम्बर तक चलेगा अभियान दुर्ग...

Also Read

असल बात न्युज 

शौचालय दिवस के अवसर पर कोलिहापुरी में हमारा शौचालय हमारा सम्मान अभियान का आयोजन

19 नवम्बर से 10 दिसम्बर तक चलेगा अभियान




दुर्ग, कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देशन में विश्व शौचालय दिवस के उपलक्ष्य पर 19 नवम्बर 2024 से 10 दिसम्बर 2024 तक ’’हमारा शौचालय हमारा सम्मान’’ अभियान का आयोजन जिले के सभी ग्राम पंचायतों में किया जायेगा। जिसके शुभारंभ करते हुए जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन ललित चंद्राकर, विधायक दुर्ग (ग्रामीण) के मुख्य आतिथ्य में ग्राम पंचायत कोलिहापुरी, जनपद पंचायत दुर्ग में किया गया। कार्यक्रम में जितेन्द्र साहू, सदस्य जि.पं. दुर्ग, श्रीमती योगिता चंद्राकर सभापति सदस्य जि.पं. दुर्ग, देवेन्द्र देशमुख अध्यक्ष ज.पं. दुर्ग, ज्ञानेश्वर मिश्रा सदस्य ज.पं. दुर्ग, रूपेश कुमार पाण्डेय मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत दुर्ग, ज्वाला प्रसाद देशमुख सरपंच, सुनिल मिश्रा उपसरपंच, निमेश भोयर सचिव ग्रा.पं. कोलिहापुरी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में दौरान 20 हितग्राहियों को व्यक्तिगत शौचालय प्रोत्साहन राशि के डेमो चेक मुख्य अतिथियों के माध्यम से वितरित किये गये। विधायक श्री ललित चंद्राकर ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि ग्राम में स्वच्छता स्थायित्व बनाए रखने हेतु शौचालय का नियमित उपयोग किया जाना एक महत्वपूर्ण घटक है। शौचालय के नियमित उपयोग के साथ ही शौचालय की स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जाना आवश्यक है। जिला दुर्ग हमेशा से स्वच्छता के लिये आगे रहा है, जिसने छ.ग. राज्य में प्रथम ओ.डी.एफ. प्लस जिला होने का गौरव प्राप्त किया है। श्रीमती माया बेलचंदन, मान. सदस्य जिला पंचायत दुर्ग द्वारा कहा गया कि ग्राम में आयोजित होने वाले सार्वजनिक कार्यक्रमों, शादी आदि के दौरान ग्राम में निर्मित सामुदायिक शौचालय का अनिवार्यतः उपयोग किया जाये। ग्राम में बाहर से आने वाले व्यक्तियों को शौचालय की सुविधा उपलब्ध कराने हेतु सार्वजनिक शौचालय को निरंतर संचालित रखा जाए। बजरंग कुमार दुबे मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत दुर्ग द्वारा जानकारी दी गई कि इस अभियान के दौरान ग्राम पंचायत स्तर पर बेस्ट व्यक्तिगत पारिवारिक शौचालय एवं विकासखंड स्तर पर बेस्ट सामुदायिक शौचालय प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। प्रत्येक ग्राम पंचायत से 2 बेस्ट व्यक्तिगत शौचालय का चयन किया जायेगा एवं उनके हितग्राहियों को सम्मानित कर जानकारी जनपद पंचायत में प्रेषित करेंगे। जनपद पंचायत स्तर पर प्राप्त नामांकित शौचालयों में से 3 बेस्ट शौचालयों के हितग्राहियों को विकासखंड स्तर पर सम्मानित करते हुए उनकी जानकारी जिला स्तर पर भेजी जायेगी। इसी प्रकार जिला स्तर पर प्राप्त नामांकन अनुसार कुल 5 बेस्ट शौचालयों के हितग्राहियों को सम्मानित किया जायेगा। बेस्ट सामुदायिक शौचालय प्रतियोगिता अंतर्गत प्रत्येक विकासखंड से 2 बेस्ट सामुदायिक शौचालय वाले ग्राम पंचायत को विकासखंड स्तर पर सम्मानित करते हुए उनकी जानकारी जिला स्तर पर भेजी जायेगी, जिला स्तर पर प्राप्त नामांकन अनुसार 3 बेस्ट सामुदायिक शौचालयों वाले ग्राम पंचायत को सम्मानित किया जायेगा। अभियान अंतर्गत ऐसे स्कूल, आंगनबाड़ी केन्द्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र आदि में स्वच्छ शौचालय की उपलब्धता के संबंध में विशेष अभियान चलाया जायेगा। ग्राम पंचायत संचालित विभिन्न जल प्रदाय योजना के जल का परीक्षण किया जावेगा, जिसमें विशेषकर ईकोलाई बेक्टेरिया की उपस्थिति का परीक्षण किया जायेगा। कार्यक्रम में स्वच्छाग्राही स्व-सहायता समूह, बिहान, महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा केंप लगाया गया। शौचालय उपयोग एवं स्वच्छता विषय पर आधारित कला-जत्था कार्यक्रम आयोजित किया गया। उक्त जिला स्तरीय कार्यक्रम में विभिन्न ग्रामों से आये लगभग 600 प्रतिभागी उपस्थित रहे।