Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


स्वरूपानंद महाविद्यालय में नेशनल केमिस्ट्री सप्ताह का समापन

भिलाई. असल बात news.   स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय हुडको भिलाई के रसायन शास्त्र विभाग के स्पेक्ट्रम केमिकल सोसायटी के अंतर्गत...

Also Read


भिलाई.

असल बात news.  

स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय हुडको भिलाई के रसायन शास्त्र विभाग के स्पेक्ट्रम केमिकल सोसायटी के अंतर्गत आयोजित नेशनल केमिस्ट्री सप्ताह का समापन ऑर्गेनिक फूड स्टॉल लगाकर किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम की संयोजक विभागाध्यक्ष रसायन शास्त्र डॉ. एस रजनी मुदलियार ने सप्ताह भर में आयोजित ऑनलाइन क्विज, पोस्टर प्रेजेंटेशन, वाद विवाद, बेस्ट आउट ऑफ़ वेस्ट, फूड स्टॉल प्रतियोगिता की जानकारी दी तथा बताया कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं विद्यार्थियों को व्यवहारिक जीवन में रसायन विज्ञान की महत्ता को समझने के लिए आवश्यक है तथा इससे विद्यार्थियों के व्यक्तित्व का भी विकास होता है। 

महाविद्यालय के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. दीपक शर्मा ने विजयी प्रतिभागियों की सराहना की व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। प्राचार्य डॉ. हंसा शुक्ला ने कहा कि किसी भी कार्यक्रम की सफलता विद्यार्थियों की सहभागिता है तथा विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। महाविद्यालय की उप-प्राचार्या डॉ. अजरा हुसैन ने कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु विद्यार्थियों की सराहना की तथा भविष्य में होने वाली सभी प्रतियोगिताओं में भाग लेने की सलाह दी।

कार्यक्रम की संयोजक डॉ. एस. रजनी मुदलियार ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजयी प्रतिभागियों की जानकारी देते हुए बताया क्विज प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर लक्ष्मी, फुलप्रीत तथा पूजा बीएससी तृतीय वर्ष, द्वितीय स्थान पर अनुकृति, रश्मि तथा अंकिता एमएससी तृतीय सेमेस्टर रसायन शास्त्र तथा तृतीय स्थान रेणुका, चंद्रकिरण तथा शीतल ने प्राप्त किया। पोस्टर प्रेजेंटेशन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर अदिति बीएससी तृतीय वर्ष द्वितीय स्थान पर मरीना एमएससी प्रथम सेमेस्टर तथा तृतीय स्थान पर रश्मि तथा रीतिका रहे। वाद विवाद प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर पीयूष एमएससी प्रथम सेमेस्टर रसायन शास्त्र द्वितीय स्थान पर ट्विंकल देवांगन एमएससी तृतीय सेमेस्टर रसायन शास्त्र तथा तृतीय स्थान पर मरीना एमएससी प्रथम सेमेस्टर रसायन शास्त्र रही। वीडियो मेकिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर मरीना एमएससी प्रथम सेमेस्टर, द्वितीय स्थान पर चमन एमएससी प्रथम सेमेस्टर तथा तृतीय स्थान पर रेखा चतुर्वेदी एमएससी तृतीय सेमेस्टर माइक्रोबायोलॉजी रही। बेस्ट आउट ऑफ़ वेस्ट प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर मानसी एमएससी तृतीय सेमेस्टर, द्वितीय स्थान अनामिका एमएससी प्रथम सेमेस्टर तथा तृतीय स्थान शुभांजलि एमएससी तृतीय सेमेस्टर ने प्राप्त किया। फूड स्टॉल प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर अनामिका, कल्पना, मरीना एमएससी प्रथम सेमेस्टर, द्वितीय स्थान पर गरिमा मालती तथा चांदनी व तृतीय स्थान पर अर्चिता ट्विंकल तथा मानसी रहे।  

विभिन्न प्रतियोगिताओं में निर्णायक के रूप में डॉ शिवानी शर्मा विभागाध्यक्ष बायोटेक्नोलॉजी, डॉ शमा ए. बेग विभागाध्यक्ष माइक्रोबायोलॉजी डॉ. सुनीता वर्मा विभागाध्यक्ष हिंदी, डॉ प्राची पी. निमजे विभागाध्यक्ष रसायन शास्त्र श्री शंकराचार्य प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी, डॉ सुमिता सेन गुप्ता एसोसिएट प्रोफेसर फिजिक्स श्री शंकराचार्य प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी, डॉ. मीना मिश्रा विभागाध्यक्ष गणित डॉ. शर्मिला सामल विभागाध्यक्ष वाणिज्य डॉ. पूनम निकुंभ विभागाध्यक्ष शिक्षा तथा श्रीमती लक्ष्मी स.प्रा. जगतगुरु श्री शंकराचार्य शिक्षा महाविद्यालय थीं ।

कार्यक्रम को सफल बनाने में रसायनशास्त्र विभाग स.प्रा. श्रीमती मोनिका मेश्राम, सुश्री सीमा राठौर तथा सुश्री मोहिनी शर्मा ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।