विकास के प्रत्येक मामले में दुर्ग जिला नंबर वन, सभी जनप्रतिनिधि और अधिकारी अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे तो दूर हो जाएगी प्रत्येक जन ...
विकास के प्रत्येक मामले में दुर्ग जिला नंबर वन, सभी जनप्रतिनिधि और अधिकारी अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे तो दूर हो जाएगी प्रत्येक जन समस्या -- सांसद विजय बघेल
दुर्ग .
असल बात news.
दुर्ग जिले में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक हुई. बैठक काफी सकारात्मक रही. जनप्रतिनिधियों ने इसमें अपने क्षेत्र की समस्या पर भी बातें रखी और जिला प्रशासन के अधिकारियों ने अपने उत्तर से इन समस्याओं के निराकरण का भी हल निकाला. यहां बोलते हुए सांसद विजय बघेल ने कहा कि दुर्ग जिला विकास के प्रत्येक प्रत्येक मामले में दुर्ग जिला नंबर वन है.सभी जनप्रतिनिधि और अधिकारीगण अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे तो हमारे जिले में कोई जन समस्या नहीं रहेगी. बैठक में सभी विभागों मैं पिछले महीना के दौरान किए गए कार्यों के संदर्भ में चर्चा की गई तथा विभाग के अधिकारियों ने अपने विभागों की प्रगति रिपोर्ट को प्रस्तुत किया.
सांसद विजय बघेल ने अपने संबंध में शुरुआत में कहा कि केंद्र सरकार के द्वारा तमाम योजनाएं बनाई जाती हैं जिनका प्रदेश, जिला और जनपद स्तर पर क्रियान्वयन किया जाता है. यह सब इकाइयां एक कड़ी के रूप में मिलकर कार्य करती हैं, जिससे विकास कार्य को गति और दिशा मिलती है. उन्होंने कहा कि हमारी जो योजनाएं हैं, जो विकास के कार्य स्वीकृत किए जाते हैं उनका फायदा जन-जन तक पहुचे. उन्होंने कहा कि जो भी कड़ियां हैं जिनसे मिलकर काम किया जाता है उनमें परस्पर समंजन बना रहे तो हर कार्य लगातार होते जाएंगे. जिला स्तर पर क्षेत्र के लिए स्वीकृत विकास कार्यों के प्रगति की समीक्षा के लिए टाइम लिमिट बैठक होती है. क्षेत्र में कोई कार्य करने में समस्याएं आती हैं तो वे सांसद के रूप में इसके निराकरण के लिए आगे बातचीत करेंगे. सभी जनप्रतिनिधियों का क्षेत्र मेँ विकास कार्यों के लिए काम करना दायित्व है.
उन्होंने बैठक में जनप्रतिनिधियों से भी आव्हान किया कि वे सब अपने क्षेत्र की समस्याओं के लिए निराकरण के लिए लगातार सजग बने रहें.विभिन्न विभागों के विषयों पर चर्चा के दौरान उन्होंने जल जीवन मिशन विभाग के बारे में बोलते हुए कहा कि जहां भी जल के स्रोत हैं वहां सभी जगह अनिवार्य रूप से सोख्ता बनाया जाना चाहिए. इससे भूजल स्तर नीचे गिरने की जो समस्या है उसमें सुधार आ सकेगा. उन्होंने मिशन की योजना के तहत हर घर में नल से जल पहुंचाने की योजना के बारे में बोलते हुए कहा कि कई जगह बोर में पानी कम है. वाटर रिसोर्सेज के लिए सोख्ता बनाने से इस समस्या का हल निकल सकता है. उन्होंने शासकीय भवन, स्कूल इत्यादि मैं अनिवार्य रूप से सोख्ता बनाने हेतु पहल करने को कहा है.
सांसद विजय बघेल ने कृषि विभाग के विषय पर चर्चा के दौरान कृषि बीमा योजना के बारे में बोलते हुए कहा कि प्रत्येक किसानों को इस योजना का लाभ मिलना चाहिए.कोई भी किसान इससे वंचित न रह जाए,,इसका ध्यान देना चाहिए. उन्होंने बताया कि आयुष्मान कार्ड को अब सरल किया गया है. इसका सेल्फ रजिस्ट्रेशन भी किया जा सकता है. 80 वर्ष से अधिक आयु के वृद्धजनों को इसमें व्यक्तिगत तौर पर चिकित्सा के लिए 5लाख रुपए तक की सहायता राशि मिलती है. उन्होंने स्कूल विषय पर चर्चा के दौरान स्वामी आत्मानंद स्कूलों के शिक्षकों के वेतन का भी उल्लेख किया. उन्होंने कहा कि आत्मानंद स्कूलों में वित्तीय कठिनाइयों आती हो तो राज्य शासन स्तर पर इसका निराकरण किया जा सकता है.