Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


भगवान बिरसा मुंडा की जयंती पर 13 नवम्बर को जनजातीय गौरव यात्रा ‘माटी के वीर पदयात्रा का आयोजन किया गया

  रायपुर. जनजातीय युवाओं को जनजातीय संस्कृति से परिचित कराते हुए उन्हें जागरूक करने और उनमें आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए भगवान बिरसा मुंडा की ...

Also Read

 रायपुर. जनजातीय युवाओं को जनजातीय संस्कृति से परिचित कराते हुए उन्हें जागरूक करने और उनमें आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए भगवान बिरसा मुंडा की जयंती पर 13 नवम्बर को जनजातीय गौरव यात्रा ‘माटी के वीर पदयात्रा का आयोजन किया गया है. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केंद्रीय युवा कार्यक्रम, खेल, श्रम एवं रोजगार मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया होंगे, जबकि अध्यक्षता मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय करेंगे.


  पदयात्रा की शुरुआत सुबह 10 बजे पूरना नगर मैदान से होगी एवं विभिन्न मार्गों से गुजरते हुए समापन करीब 7 किमी दूर स्थित रणजीता स्टेडियम में होगा, जहां सभा होगी. डॉ. मांडविया और विष्णुदेव साय 10 हजार से अधिक माई भारत यूथ वालंटियर्स के साथ पदयात्रा करेंगे. केंद्रीय मंत्री श्री मांडविया विशेष विमान से गुजरात से प्रस्थान कर बुधवार की सुबह 9 बजे आगडीह हवाईपट्टी जशपुर पहुंचेंगे जहां से वे 9:30 बजे गवर्नमेंट गेस्ट हाउस गम्हरिया पहुंचेंगे.

 इसके बाद वे सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद शाम 4 बजे विशेष विमान से रायपुर के लिए रवाना होंगे. यह पदयात्रा युवाओं, आदिवासी नेताओं और समुदाय के सदस्यों को आदिवासी विरासत और भावना के जीवंत उत्सव में एकजुट करेगी. पदयात्रा में पूरे संभाग की जनजातीय संस्कृति, नृत्यों, आभूषण, व्यंजनों एवं परंपराओं का प्रदर्शन किया जाएगा.

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर वित्त तथा जिले के प्रभारी मंत्री ओ.पी. चौधरी, आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति, कृषि मंत्री रामविचार नेताम, खेल एवं युवा कल्याण, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री टंकराम वर्मा, सांसद राधेश्याम राठिया, सरगुजा क्षेत्र विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष एवं विधायक गोमती साय, विधायक रायमुनी भगत, राज्य महिला आयोग की सदस्य प्रियम्वदा सिंह जूदेव शामिल होंगी.