भिलाई. असल बात news. स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय में अंग्रेजी विभाग द्वारा महाविद्यालय स्तर पर लघु नाट्य प्रतियोगिता का आयोजन...
भिलाई.
असल बात news.
स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय में अंग्रेजी विभाग द्वारा महाविद्यालय स्तर पर लघु नाट्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में चयनित समूह को हेमचंद यादव विश्वविद्यालय के युवा महोत्सव में भाग लेने का अवसर मिलेगा।
प्रतियोगिता के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए अंग्रेजी विभाग की विभागाध्यक्ष श्रीमती संयुक्ता पाढ़ी ने बताया कि इस प्रकार के आयोजन से विद्यार्थियों में भाषाई कौशल एवं व्यक्तित्व विकास को प्रोत्साहन मिलता है। उन्होंने कहा कि नाट्य कला विद्यार्थियों में आत्मविश्वास बढ़ाने के साथ-साथ टीम भावना का विकास भी करती है।
प्रतियोगिता में विभिन्न विषयों पर नाट्य प्रस्तुतियाँ दी गईं। पल्लवी और उनके समूह ने "जनरेशन गैप," वेदिका और समूह ने "स्वच्छता अभियान," हिमांशु सेन और उनके समूह ने "साक्षरता," तथा मनीषा सिन्हा एवं उनके समूह ने "मोबाइल एडिक्शन का आज की पीढ़ी पर प्रभाव" विषय पर अपनी प्रस्तुतियाँ दीं।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. दीपक शर्मा ने कहा कि युवा महोत्सव के लिए एक मजबूत टीम का चयन करना महाविद्यालय का उद्देश्य है, जिससे वे वहां महाविद्यालय का नाम रोशन कर सकें।
महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. हंसा शुक्ला ने अपने संबोधन में विद्यार्थियों को रचनात्मक गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया और कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएँ उनके समग्र विकास में सहायक होती हैं। प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका हिंदी विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. सुनीता वर्मा और गणित विभाग की सहायक प्राध्यापक श्रीमती कामिनी वर्मा ने निभाई। प्रतियोगिता में हिमांशु सेन एवं उनके समूह ने विजेता का खिताब जीता।
प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका हिंदी विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. सुनीता वर्मा और गणित विभाग की सहायक प्राध्यापक श्रीमती कामिनी वर्मा ने निभाई। प्रतियोगिता में हिमांशु सेन एवं उनके समूह ने विजेता का खिताब जीता।
इस प्रतियोगिता को सफल बनाने में रसायन विज्ञान की सहायक प्राध्यापक सुश्री मोहिनी शर्मा का विशेष योगदान रहा।