Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


सीरीज में अर्शदीप बना सकते हैं ‘महारिकॉर्ड’, इस मामले में बन जाएंगे भारत के सबसे सफल गेंदबाज

  IND vs SA 3rd T20:  भारतीय टीम इस वक्त साउथ अफ्रीका के दौरे पर है। जहां दोनों टीमों के बीच चार मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है। दोनों ट...

Also Read

 IND vs SA 3rd T20: भारतीय टीम इस वक्त साउथ अफ्रीका के दौरे पर है। जहां दोनों टीमों के बीच चार मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है। दोनों टीमें 2 मैचों के बाद सीरीज में 1-1 की बराबरी पर हैं। कल यानी 13 नवंबर को सीरीज का तीसरा और फिर 15 नवंबर को अंतिम मुकाबला खेला जाएगा। ऐसे में इन दो मुकाबलों में तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह के पास कई उपलब्धियों समेत एक महारिकॉर्ड को अपने नाम करने का मौका होगा। कौन सा है वो महारिकॉर्ड, आइए विस्तार से जानते हैं।बता दें कि भारतीय टीम के स्टार गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने साल 2022 में डेब्यू किया था, तब से वह लगातार अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं। इसका अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि उन्होंने भारत के लिए खेलते हुए 58 टी20 इंटरनेशनल में कुल 89 विकेट झटके हैं। साउथ अफ्रीका के खिलाफ जारी टी20 सीरीज में अगर अर्शदीप 8 विकेट ले लेते हैं तो वह भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन जाएंगे। मौजूदा समय में टी20 अंतरराष्ट्रीय में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल के नाम दर्ज है।



भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज:

  • युजवेंद्र चहल – 96 विकेट
  • भुवनेश्वर कुमार – 90 विकेट
  • जसप्रीत बुमराह – 89 विकेट
  • अर्शदीप सिंह – 89 विकेट
  • हार्दिक पांड्या – 87 विकेट

भुवनेश्वर को पीछे छोड़ सकते हैं अर्शदीप

टी20 अंतरराष्ट्रीय में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने के रिकॉर्ड के अलावा, अर्शदीप के पास भारत के अनुभवी गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार के एक खास रिकॉर्ड को तोड़ने का भी मौका होगा। दरअसल, पुरुषों में भारत के लिए टी20 अंतरराष्ट्रीय के एक कैलेंडर वर्ष में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड भुवनेश्वर के नाम है। भुवनेश्वर ने 32 मैचों में 6.98 की इकॉनमी रेट से 37 विकेट लिए हैं। जबकि इस साल अर्शदीप ने 30 विकेट झटके हैं। अगर अर्शदीप 8 विकेट और ले लेते हैं तो वह भारत के लिए एक कैलेंडर वर्ष में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन जाएंगे।

टी20 में 100 विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय बनने का अवसर

इंग्लैंड के खिलाफ 2022 में अंतरराष्ट्रीय डेब्यू करने वाले अर्शदीप, दीप्ति शर्मा के बाद टी20 अंतरराष्ट्रीय में 100 विकेट हासिल करने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज बनने के करीब हैं। अर्शदीप अगर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में 11 विकेट ले लेते हैं, तो वह इस प्रारूप में भारत के लिए 100 विकेट पूरे कर लेंगे।