Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक किरण देव ने छात्राओं को किया साइकिल वितरण

असल बात न्युज  भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक किरण देव ने छात्राओं को किया साइकिल वितरण जगदलपुर विधानसभा के दरभा मंडल में शासकीय उच्चतर माध...

Also Read

असल बात न्युज 

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक किरण देव ने छात्राओं को किया साइकिल वितरण

जगदलपुर विधानसभा के दरभा मंडल में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नेगानार,शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मावलीपदर ,छिन्दबहार तीरथगढ़ , कोलेंग,सेजस दरभा,चिंगपाल  में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक किरण देव ने 190 छात्राओं को किया साइकिल वितरण





जगदलपुर,  विधानसभा क्षेत्र में दरभा मंडल में ग्राम चिंगपाल शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय प्रांगण में सरस्वती साइकिल योजना अंतर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नेगानार,मावलीपदर , छिन्दबहार , तीरथगढ़ , कोलेंग,सेजस दरभा,सेजस चिंगपाल में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक श्री किरण देव ने 190 छात्राओं को साइकिल वितरण किया। सरस्वती साइकिल वितरण कार्यक्रम में सर्वप्रथम मां सरस्वती जी  के छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जलवन कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई । इस दौरान विधायक श्री किरण देव ने कहा कि सरस्वती साइकिल वितरण योजना के तहत आज दरभा मंडल में  विभिन्न विद्यालयों के छात्राओं को साइकिल वितरण किया जा रहा है। सभी छात्राओं  को बधाई व शुभकामनाएं। बेटियां है तो कल है , बेटियां पढ़ेगी विकास गढ़ेगी ।सभी बच्चें बेहतर ढंग से पढ़ाई करें और अपने विद्यालय का नाम रोशन करें ।  हमारे प्रदेश में यशस्वी मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय जी की सोच है कि  शिक्षा,स्वास्थ्य, पेयजल  एवं सभी क्षेत्रों में प्रदेश का  समग्र विकास करना। श्री किरण देव ने कहा यही समय होता है अपने लक्ष्य निर्धारित कर रुचि रख विषय को लेकर पढ़ाई करें जीवन में शिक्षा का विशेष महत्व होता है । किरण देव ने कहा कि शिक्षा को और बेहतर रूप से करने के साथ  ग्रामीण क्षेत्र के बच्चियों को स्कूल आने में परेशानी ना हो जिसके लिए सरस्वती साईकिल योजना के तहत बेटियों को साईकिल वितरण किया जा रहा है। शिक्षा के क्षेत्र में बच्चों के लिए अच्छा अवसर देना हमारा कर्तव्य है । हमारी सरकार के मंशा के अनुरूप शिक्षा के क्षेत्र में आगे की ओर अग्रसर होते हुए प्रदेश में बेहतर शिक्षा देना हमारा कर्तव्य है । जगदलपुर विधानसभा के सभी स्कूलों को व्यवस्थित और बेहतर बनाया जाएगा । किसी प्रकार की कोई कमी नहीं होगी  । साइकिल वितरण शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नेगानार 24,मावलीपदर  18, , छिन्दबहार 42 , तीरथगढ़ 5, कोलेंग 6, सेजेश दरभा 63, चिंगपाल 32 साइकिल का वितरण किया गया । साथ ही छात्र बीमा दुर्धटना के तहत तीन छात्रों के असामायिक मृत्यु पश्चात उनके परिवार को शासन द्वारा एक एक लाख रूपए का चेक  दिया गया ।  

इस कार्यक्रम में  ए जानकी राव जनपद अध्यक्ष,अंनत राम कश्यप उपाध्यक्ष जनपद पंचायत,सीता नाग जिला पंचायत सदस्य, सरपंच ललिता कश्यप पीलूराम कश्यप, बलराम,बुदरूराम , मंडल अध्यक्ष फूल सिंह सेठिया, संतोष बधेल, हरिप्रिया कश्यप,सामदेव नाग, शांति बधेल जनपद सदस्य,सोनमती नाग ,गागराराम नाग, लखींधर,अमलसाय , धमेंद्र ठाकुर, महादेव कवासी,दलपत राय,बाबूल नाग,सुरेश सिंह, दुर्जन कश्यप,पीलूराम कश्यप, जनपद सीईओ के एल फाफा,बीईओ जगदीश पात्र,एवं  पदाधिकारी व कार्यकर्ता,स्कूल के शिक्षक शिक्षिकाएं एवं विधालय के विद्यार्थीगण उपस्थित थे ।


                

   

_________________