Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


ग्राम पंचायत खर्रा में 9 पट्टिका,देवरी में 10 पट्टिका, नई सरकार में विकास कार्यों से ग्रामीण गदगद, सांसद विजय बघेल ने कहा 5 साल सुन्ना पड़े,रिहिस विकास कार्य, विष्णु देव जी के सुशासन म सर ल ऊंचा करके बात कर सकथन

   ग्राम पंचायत खर्रा में 9 पट्टिका,देवरी में 10 पट्टिका, नई सरकार में विकास कार्यों से ग्रामीण गदगद, सांसद विजय बघेल ने कहा 5 साल सुन्ना पड...

Also Read

 



 ग्राम पंचायत खर्रा में 9 पट्टिका,देवरी में 10 पट्टिका, नई सरकार में विकास कार्यों से ग्रामीण गदगद, सांसद विजय बघेल ने कहा 5 साल सुन्ना पड़े,रिहिस विकास कार्य, विष्णु देव जी के सुशासन म सर ल ऊंचा करके बात कर सकथन 

भिलाई,दुर्ग .

असल बाद न्यूज़. 

प्रदेश में नई सरकार बनी है. नई सरकार से आम लोगों को बड़ी उम्मीदें हैं.खासतौर पर ग्रामीण इलाकों के लोगों को अधिक उम्मीदें हैं.ग्रामीण इलाकों में मतदाताओं ने सरकार को बदलने के लिए वोट किया और अब नई सरकार बन गई है तो वह चाहते हैं कि क्षेत्र में विकास के काम तेजी से हो, जो पुरानी शिकायतें थी वह दूर हो सके. तो अब सरकार के कार्यकाल के 9 महीने के कार्यकाल के बाद कुछ बदलाव तो जरूर दिख रहा है. दुर्ग जिले के कुछ गांवों में विकास कार्यों के लोकार्पण के लिए समारोह का आयोजन किया गया.इसमें एक गांव खर्रा में नौ विकास कार्यों की पट्टिका लगी थी तो,वहीं दूसरे गांव देवरी में 10 कार्यों का लोकार्पण किया गया. समारोह में दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के सांसद विजय बघेल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे.इस अवसर पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि पिछले 5 वर्षों के दौरान ग्रामीण क्षेत्रों में विकास कार्यों का जो सूनापन था,वह अब खत्म हो रहा है.

कार्यक्रमों में सांसद विजय बघेल ने अपने उद्बोधन में कहा कि हमने पिछली सरकार का 5 साल का कार्यकाल देखा है.तब चेहरा देखकर काम किया जाता था.यह इस पार्टी का है,यह इस आदमी का काम है तब काम करो,नहीं तो नहीं.गांव- गांव में विकास कार्य ठप्प पड़ गए थे. उन्होंने उपस्थितजनों को कहा कि आप सभी ने मिलकर दोगली राजनीति करने वाली सरकार को उखाड़कर फेंक दिया.छत्तीसगढ़ में अब विष्णु देव जी की सरकार में प्रशासनिक कसावट के साथ अनुशासन के साथ काम हो रहा है.आम लोगों का सरकार के प्रति विश्वास बढ़ा है.आज हम जिस भी गांव में जाते हैं हम सब गर्व के साथ कह सकते हैं कि हमारी सरकार ने यह काम किया है,यह काम हो रहा है.उन्होंने कहा कि अब डबल इंजन की सरकार हो गई है तो चारों तरफ विकास कार्यों में तेज आएगी ही.

कार्यक्रम में पहुंचने पर अतिथियों का गाजे -बाजे के साथ पुष्पहार पहनाकर  जोशीला स्वागत किया गया.मंच पर बेमेतरा के विधायक दीपेश साहू, जनपद पंचायत बेरला के अध्यक्ष प्रीतम सिंह चंदेल,जनपद की सभापति श्रीमती पुष्पा टंकेश साहू,उपाध्यक्ष श्रीमती यामिनी सुरेश वैष्णव,भाजपा बेमेतरा मंडल के अध्यक्ष बलराम पटेल,जनपद सदस्य लीलाराम साहू भी उपस्थित थे.ग्राम पंचायत खर्रा में सरपंच वीरेंद्र पाठक,उप सरपंच, शत्रुघ्न पाठक समय लाल साहू नेतराम ढीमर विनोद साहू,अमृत माहेश्वरी,सुरेश यादव,कन्हैया साहू,पुरुषोत्तम यादव मोहनलाल साहू समय लाल वर्मा सुरेश वैष्णव भारत साहू मनीष यादव, विकास तंबोली, पुरुषोत्तम देवेंद्र और ग्राम पंचायत देवरी में सरपंच भारती साहू, पखन लाल साहू सुखलाल साहू विष्णु राम साहू इत्यादि सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने अतिथियों का स्वागत किया.

ग्राम पंचायत खर्रा और देवरी दोनों स्थानों पर आंगनवाड़ी और स्वास्थ्य सेवा से जुड़ी महिला सेविकाओं को साड़ी वितरित किया गया. देवरी में आंगनबाड़ी के बच्चों के लिए खेलकूद की सामग्रियां  तथा स्वास्थ्य सेवा के  विभिन्न सामान भी प्रदान किए गए.

छात्राओं की समस्याएं सुन सांसद श्री बघेल ने कहा समस्या के हल हेतु बातचीत करेंगे 

ग्राम पंचायत देवरी में कुछ छात्राओं ने  मंच पर आकर सांसद विजय बघेल से मुलाकात की.यह बीकॉम की छात्राएं हैं जो कि पिछले वर्ष गांव में बढ़ जाने की वजह से एक सब्जेक्ट का एग्जाम नहीं दे पाई थी. इस वजह से उनका एक साल बर्बाद हो रहा है. छात्राओं  ने अपनी समस्याएं बताई तो सांसद श्री बघेल ने ही मंच से अपने उद्बोधन में इसका उल्लेख करते हुए कहा कि उन्होंने छात्रों की समस्याएं सुनी है. एक विषय में परीक्षा नहीं दे पाने की वजह से उनका साल खराब हो रहा है.वे इस बारे में भी यूनिवर्सिटी के कुलपति और विभागीय मंत्री से बातचीत कर समस्या को हल करने का प्रयास करेंगे.