बॉलीवुड के फेमस रैपर बादशाह (Badshah) और पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर (Hania Aamir) का रिश्ता एक बार फिर तूल पकड़ रहा है. रैपर के हर कॉ...
बॉलीवुड के फेमस रैपर बादशाह (Badshah) और पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर (Hania Aamir) का रिश्ता एक बार फिर तूल पकड़ रहा है. रैपर के हर कॉन्सर्ट में एक्ट्रेस को देखा जाता है और वो उन्हें चेयर भी करती हैं. वहीं, एक बार फिर कनाडा में बादशाह (Badshah) के कॉन्सर्ट में एक्ट्रेस को भी साथ देखा गया है. इसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
सामने आए वीडियो में बादशाह (Badshah) ने हानिया आमिर (Hania Aamir) के लिए जो किया वह देखकर फैंस भी हैरान हैं. हनिया ने अपने लेटेस्ट पोस्ट में बादशाह के लिए अपने दिल की बात भी बोली थी. जिससे दोनों के बीच क्या है ये कंफर्म हो गया है और वीडियो से भी कई सवाल सामने आ रहे हैं.
बादशाह ने हनिया आमिर को लगाया गले
बता दें कि बादशाह (Badshah) और हानिया आमिर (Hania Aamir) के रिश्ते को लेकर अक्सर खबरें आती रहती हैं. इसी बीच कनाडा के कॉन्सर्ट में बादशाह (Badshah) ने हानिया आमिर (Hania Aamir) को सबके सामने गले लगाया और नीचे झुक कर उनकी तरफ हाथ भी जोड़ा है. इस दौरान वह काफी इमोशनल लग रहे थे. दोनों का ये वीडियो देख फैंस दोनों के रिलेशनशिप को पक्का कर रहे हैं और इनके अफेयर की अटकलें लगा रहे हैं.
बादशाह (Badshah) के कॉन्सर्ट के पलों को इंस्टाग्राम पर शेयर किया कर हानिया आमिर (Hania Aamir) ने कैप्शन भी दिया है. साथ ही इन फोटो का एक वीडियो भी सामने आया है. इसमें बादशाह उनसे मिलने के लिए स्टेज से नीचे आते हैं और दोनों ने एक-दूसरे को गले भी लगाते देखा गया हैं. हानिया आमिर (Hania Aamir) ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में पोस्ट किया और रैपर को अपना सबसे अच्छा दोस्त बताया है. साथ ही ‘हीरो’ और ‘रॉकस्टार’ कहकर उनकी तारीफ भी की है.