भिलाई,असल बात आज दिनांक 15/11/2024 को शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं में से एक प्रधान मंत्री आवास योजना शहरी 2.0 रैपिड असेसमेंट सर्वे का कार...
भिलाई,असल बात
आज दिनांक 15/11/2024 को शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं में से एक प्रधान मंत्री आवास योजना शहरी 2.0 रैपिड असेसमेंट सर्वे का कार्य का शुभारंभ किया गया। इसी तारतम्य में नगर पालिक निगम भिलाई में इसका शुभारंभ वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन द्वारा आवास योजना का फार्म भरवा कर, नगर पालिक निगम भिलाई जोन 1 नेहरू नगर में करवाया गया। विधायक ने अपने उद्बोधन में बताया कि हमारे देश के प्रधानमंत्री जी बहुत संवेदनशील है हर वर्ग के बारे में सोचते हैं उनके द्वारा यह योजना लाई गई है हर व्यक्ति के सब सुविधा युक्त मकान हो, कोई भी परिवार आवास हीन नहीं रहना चाहिए । हम सब का प्रयास होगा प्रधानमंत्री आवास योजना फेज 2 सब हितग्राही परिवार तक पहुंचे। आयुक्त राजीव कुमार पाण्डेय ने कहा कि सर्वे करवा कर समय अवधि में आवेदन करने वाले हितग्राहियों को मकान की सुविधा प्रदान की जाएगी। जो भी मकान बनेगा वह गुणवत्तापूर्ण समय पर हितग्राहियों मिल जाएगा । इस अवसर एम आई सी प्रभारी अध्यक्ष सीजू एंथोनी, वरिष्ठ पार्षद जिला अध्यक्ष महेश वर्मा नेता प्रतिपक्ष भोजराज सिन्हा, एमआईसी सदस्य संदीप निरंकारी, लालचंद वर्मा, चंद्रशेखर गवई, नेहा साहू पार्षद हरिओम तिवारी, रविशंकर कुर्रे संतोष मौर्या, जोन कमिश्नर ऐसा लहरे, सतीश यादव, कुलदीप गुप्ता, नोडल अधिकारी अभियंता डीके वर्मा, अखिलेश चंद्राकर, स्वास्थ्य अधिकारी जावेद अली, प्रभारी अधिकारी विद्याधर देवांगन के साथ सीएलटीसी और प्रधानमंत्री आवास योजना के बीएलसी हितग्राही उपस्थित रहे,भिलाई निगम अंतर्गत फार्म भरवा कर प्रधानमंत्री आवास योजना फेस टू का प्रारंभ करवाया विधायक ने,भिलाई निगम अंतर्गत फार्म भरवा कर प्रधानमंत्री आवास योजना फेस टू का प्रारंभ करवाया विधायक रिकेश ने