Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


थाना पुरानी भिलाई क्षेत्र में घटित मोबाईल झपट्टा करने वाले आरोपियों को किया गया गिरफ्तार

असल बात न्युज  थाना पुरानी भिलाई क्षेत्र में घटित मोबाईल झपट्टा करने वाले आरोपियों को किया गया गिरफ्तार दो आरोपियों के द्वारा दिया था घटना क...

Also Read

असल बात न्युज 

थाना पुरानी भिलाई क्षेत्र में घटित मोबाईल झपट्टा करने वाले आरोपियों को किया गया गिरफ्तार

दो आरोपियों के द्वारा दिया था घटना को अंजाम

आरोपियों के कब्जे से छीना गया मोबाईल किया गया बरामद

आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर पेश किया गया



प्रार्थी सोमेश साहु पिता स्वर्गीय नरेश साहु उम्र 18 वर्ष निवासी मकान नम्बर ई-78 बिजली नगर कबीर पान ठेला के पीछे थाना पुरानी भिलाई जिला दुर्ग ने थाना पुरानी भिलाई में रिपोर्ट दर्ज कराया कि अपने घर में मोबाईल चला रहा था, इंटरनेट स्लो चलने से घर से बाहर निकलकर बस स्टाप के पास आकर बैठ गया कि रात्रि करीबन 10.10 बजे एकता नगर की ओर से दो अंजान लड़के उसके पास आये और कॉल करने के लिए मोबाईल मांगे, प्रार्थी मोबाईल नहीं दूंगा कहकर अपने घर जाने के लिए जैसे ही मुड़ा तो दोनो लड़के प्रार्थी के हाथ से उसका ओप्पो कंपनी का मोबाईल को झपटकर भागे, भागते समय मोबाईल रखा लड़का डिवाईडर पर रूक गया। पीछे भाग रहा लड़का रोड पार करने लगा जो भिलाई से दुर्ग की ओर जाती गाड़ी से टकरा कर गिर गया, शरीर में चोटें आयी है प्रार्थी दौड़कर पकडा और तत्काल मौके पर 112 वाहन भी पहुंच गया पकड़े गए आरोपी से उसका नाम पूछने पर अपना नाम दीपक भारतीय तथा मोबाईल झपटकर भागने वाले साथी का नाम वंशी उर्फ राकी बताया। पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र शुक्ला के द्वारा संपत्ति संबंधी मामलों में शीघ्र कार्यवाही करते हुए संपत्ति की रिकवरी एवं आरोपियों की धरपकड़ करने हेतु निर्देशित किया गया था जिसके परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुखनंदन राठौर, नगर पुलिस अधीक्षक छावनी हरीश पाटिल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी पुरानी भिलाई निरीक्षक महेश कुमार ध्रुव के नेतृत्व में पकड़े गये आरोपी के साथी वंशी उर्फ रॉकी की तलाश की गई जिसके मिलने पर पूछताछ कर आरोपी के कब्जे से प्रार्थी का ओप्पो कंपनी का मोबाईल को बरामद किया जाकर आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया है।