खैरागढ़,रायपुर. असल बात न्यूज़. पूर्व विधायक भाजपा के पिछड़ा वर्ग के नेता कोमल जंघेल ने महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी की बड़ी जी...
खैरागढ़,रायपुर.
असल बात न्यूज़.
पूर्व विधायक भाजपा के पिछड़ा वर्ग के नेता कोमल जंघेल ने महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी की बड़ी जीत पर वहां के आम मतदाताओं के प्रति आभार व्यक्त किया है. इस चुनाव के दौरान श्री जंघेल ने भी वहां भोकरदन विधानसभा क्षेत्र में जाकर चुनाव प्रचार किया. उन्होंने कहा कि वहां चुनाव में भाजपा के प्रति स्पष्ट रुझान नजर आ रहा था.आम लोगों में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के प्रति विश्वास बढ़ा है और उनके द्वारा जो निर्णय किए गए हैं,काम किया जा रहे हैं उसकी चारों तरफ तारीफ हो रही है.
खैरागढ़ के भाजपा नेता कोमल जंघेल ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव मे मराठवाड़ा क्षेत्र के जालना जिले के भोकरदन विधानसभा क्षेत्र मेँ भाजपा प्रत्यासी संतोष राव साहेब दानवे के पक्ष में चुनाव प्रचार किया. भाजपा प्रत्याषी ने यहां अपने निकटतम प्रत्यासी चंद्रकांत दावने को 23160 मतो से पराजित कर विजयी हासिल की हैं.संतोष दानवे तीसरी बार विधायक निर्वाचित हुए हैं. वे पूर्व रेल राज्य मंत्री राव साहेब दानवे जी के सुपुत्र हैं.इस विधानसभा क्षेत्र मेँ 334 बूथ हैं. इस विधानसभा क्षेत्र की जिम्मेदारी छत्तीसगढ़ की ओर से खैरागढ़ पूर्व विधायक कोमल जंघेल को दी गई थी. कोमल जंघेल ने वहां लगातार एक माह तक का कार्य किया जिसमे सभी शक्ति केन्द्रो 66 एवं सभी जिला परिषद सर्किल मे मे कार्यकर्ताओ का बैठके ली.अनेको बूथों के कार्यकर्ताओ से सीधा सपर्क के बूथ जीतने की योजना बनाई.
उन्होने लगभग 150 गावों मे दौरा किया इस विधानसभा क्षेत्र मे दो मंडल भोकरदन एवं जफरवाद मंडल हैं दोनों मंडलो के बैठक भी पदाधिकारीयों का लिया. इसके आलवा व्यक्तिगत रूप से अनेको नेताओं के घर जाकर काम मे लगाया. सतोष दानवे जी का सीधा संबंध कार्यकर्ताओ जनता से सम्पर्क हैं क्षेत्र का भी विकास बहित किया जिसका लाभ मिला प्रदेश भाजपा ने जो अनेक बेहतरीन घोषणा किया उसका प्रभाव जनता तक गया और जीत हासिल हुई
इसके पहले कोमल जंघेल महाराष्ट्र चुनाव मे आमगाव देवरी विधानसभा,मोरगाव अर्जुनी विधानसभा,वडसा विधानसभा नागपुर के एक विधानसभा जैसे विधानसभा मे भी काम किया था यह चौथी बार महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव मे कार्य किया हैं.