पिपरिया,असल बात थाना पिपरिया क्षेत्रांतर्गत ग्राम नेवारीगुडा में दिनांक 20 नवंबर 2024 को रोहित निषाद, दशरथ निषाद, और श्रीराम चंद्रवंशी के ब...
पिपरिया,असल बात
थाना पिपरिया क्षेत्रांतर्गत ग्राम नेवारीगुडा में दिनांक 20 नवंबर 2024 को रोहित निषाद, दशरथ निषाद, और श्रीराम चंद्रवंशी के बीच गाली-गलौज को लेकर विवाद हुआ, जो मारपीट में बदल गया। घटना के संबंध में दोनों पक्ष के प्रार्थियों ने थाना पिपरिया में उपस्थित होकर प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराई।
थाने से वापस लौटते समय, पिपरिया पुल के पास कवर्धा के राजमहल चौक, आदर्श नगर, एवं जमातपारा क्षेत्र के कुछ युवकों ने रोहित निषाद और दशरथ निषाद पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। दोनों के द्वारा हमलावरों की पहचान नहीं की जा सकी, जिसके बाद घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज की जांच कर संदिग्धों की पहचान की गई।
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कवर्धा से कुछ संदिग्ध युवकों को हिरासत में लिया है। उनकी पहचान की प्रक्रिया जारी है। प्रारंभिक जांच में घटना के पीछे व्यक्तिगत रंजिश और आपसी विवाद की संभावना सामने आई है।
पुलिस टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और साक्ष्य संकलित किए हैं। मामले से संबंधित सभी पहलुओं की गहन जांच की जा रही है। आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी