Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


नक्सल प्रभावित क्षेत्र के खिलाड़ियों ने पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेंद्र सिंह(IPS) से की मुलाकात, पुलिस अधीक्षक ने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते हुए दीं शुभकामनाएं

 कबीरधाम,असल बात कवर्धा। नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के खिलाड़ियों ने आगामी 10वीं जूनियर राष्ट्रीय चयन राज्य स्तरीय खो-खो चैंपियनशिप के लिए पुल...

Also Read

 कबीरधाम,असल बात



कवर्धा। नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के खिलाड़ियों ने आगामी 10वीं जूनियर राष्ट्रीय चयन राज्य स्तरीय खो-खो चैंपियनशिप के लिए पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेंद्र सिंह (IPS) से शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने खिलाड़ियों को प्रेरित करते हुए चैंपियनशिप में सफल होने के लिए शुभकामनाएं दीं और आयोजन स्थल छुरिया (राजनांदगांव) के लिए रवाना किया।

पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेंद्र सिंह ने कहा, "आपका उत्साह और मेहनत निश्चित रूप से आपको सफलता दिलाएगी। नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में खेलों का विकास बेहद जरूरी है, और आपकी भागीदारी इन क्षेत्रों में सकारात्मकता और विकास का प्रतीक है। अपने लक्ष्य के प्रति समर्पित रहें और पूरे मन से खेलें। पुलिस प्रशासन आपके हर कदम पर सहयोग के लिए तत्पर है।" 

चैंपियनशिप में हिस्सा लेने जा रहे खिलाड़ियों ने वाहन और अन्य व्यवस्थाओं की मांग की थी, जिसे पुलिस अधीक्षक ने तत्परता से स्वीकार करते हुए खिलाड़ियों को आवश्यक सहायता प्रदान की। 

पुलिस अधीक्षक ने यह भी कहा कि खेलों के माध्यम से पुलिस और स्थानीय युवाओं के बीच विश्वास और सकारात्मकता बढ़ती है। सामुदायिक पुलिसिंग की इस पहल के माध्यम से न केवल युवा खेलों की ओर आकर्षित होते हैं, बल्कि यह क्षेत्र में शांति और स्थिरता को बढ़ावा देने में भी सहायक है। 

उल्लेखनीय है कि पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेंद्र सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पुष्पेंद्र बघेल और श्री पंकज पटेल के मार्गदर्शन में उप पुलिस अधीक्षक नक्सल ऑपरेशन श्री संजय ध्रुव, श्री सतीश धुर्वे, श्री कृष्ण कुमार चंद्राकर और रक्षित निरीक्षक श्री महेश्वर सिंह के नेतृत्व में कबीरधाम जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सामुदायिक पुलिसिंग के माध्यम से खेल, सांस्कृतिक कार्यक्रम और शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए कई प्रयास किए जा रहे हैं। 

इस प्रकार की पहल से न केवल खिलाड़ियों को बेहतर अवसर मिलते हैं, बल्कि क्षेत्र में सकारात्मकता और विकास का वातावरण भी बनता है। ऐसे आयोजन युवाओं को खेल के प्रति प्रेरित कर उन्हें अपने सपनों को साकार करने की दिशा में आगे बढ़ने के लिए उत्साहित करते हैं,नक्सल प्रभावित क्षेत्र के खिलाड़ियों ने पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेंद्र सिंह(IPS) से की मुलाकात,    पुलिस अधीक्षक ने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते हुए दीं शुभकामनाएं