रायपुर,असल बात रायपुर/ 2024 छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में कल 27 दिसम्बर 2024 से 02 जनवरी 2025 तक श्रीमद भागवत कथा का शुभारंभ हो रहा है समि...
रायपुर,असल बात
रायपुर/ 2024 छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में कल 27 दिसम्बर 2024 से 02 जनवरी 2025 तक श्रीमद भागवत कथा का शुभारंभ हो रहा है समिति के संयोजक श्री अमिताभ अग्रवाल जी CA कथा आयोजक समिति के मुल्कराज शर्मा जी ने बताया कि श्रीहित ललित वल्लभ नागार्च जी के श्रीमुख से रायपुर के पुजारी पार्क पचमेडी नाका में 27 दिसम्बर 2024 से 02 जनवरी 2025 तक बहेगी भक्ति की गंगा। 108 श्रीमद भागवत कथा के इस भक्तिमय माहौल में आप सब भक्त अधिक से अधिक संख्या में पहुचकर कथा का आनंद ले ओर भक्ति में खोजाये कथा प्रतिदिन साय 03:00 बजे से 06:00 बजे तक संगीतमय भक्तिमय होगी।
असल बात,न्यूज