कबीरधाम, छत्तीसगढ़ पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेंद्र सिंह (आईपीएस) के निर्देशन में थाना चिल्फी एवं सायबर सेल की संयुक्त त्वरित कार्रवाई में 12.13...
कबीरधाम, छत्तीसगढ़
पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेंद्र सिंह (आईपीएस) के निर्देशन में थाना चिल्फी एवं सायबर सेल की संयुक्त त्वरित कार्रवाई में 12.130 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा, जिसकी अनुमानित कीमत ₹1,20,000 है, जब्त किया गया है। इस कार्रवाई में आरोपी नरेन्द्र कामड़े (22 वर्ष) निवासी दोशीटोला, थाना बिरसा, जिला बालाघाट, मध्यप्रदेश, और नारायण यादव (28 वर्ष) निवासी वार्ड नं. 08, पोस्ट ऑफिस के पीछे, गंडई, जिला खैरागढ़ (वर्तमान पता: दोशीटोला, थाना बिरसा, जिला बालाघाट, मध्यप्रदेश) को गिरफ्तार किया गया।
छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार कबीरधाम पुलिस जिले में मादक पदार्थ, सट्टा, जुआ और अन्य अवैध गतिविधियों के खिलाफ सख्त अभियान चला रही है। पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेंद्र सिंह (आईपीएस), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पुष्पेंद्र बघेल एवं श्री पंकज पटेल और एसडीओपी श्री कृष्ण कुमार चंद्राकर के नेतृत्व में यह अभियान सतत रूप से जारी है।
दिनांक 26.12.2024 को सायबर सेल को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि रेंगाखार-चिल्फी तिराहे पर दो व्यक्ति संदिग्ध बैग लेकर ग्राहक की तलाश में खड़े हैं। वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना चिल्फी और सायबर सेल की संयुक्त टीम ने त्वरित कार्रवाई की।
टीम ने मौके पर पहुंचकर दोनों व्यक्तियों को रोककर पूछताछ की। उनके बैग से खाकी टेप से लिपटे 6 पैकेट बरामद हुए, जिनमें कुल 12.130 किलोग्राम गांजा पाया गया। आरोपियों ने बताया कि वे इसे बिक्री के लिए ग्राहक की तलाश में खड़े थे। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर थाना चिल्फी में अपराध क्रमांक 42/24 धारा 20(B)(ii)(B) एनडीपीएस एक्ट के तहत विधिसंगत कार्रवाई की गई।
इस कार्रवाई में थाना चिल्फी से निरीक्षक उमाशंकर राठौर एवं उनकी टीम तथा सायबर सेल से निरीक्षक आशीष कंसारी, प्रधान आरक्षक चुम्मन साहू, वैभव सिंह कलचुरी, पियुष मिश्रा, आरक्षक अमित ठाकुर, आकाश राजपूत, और शैलेन्द्र निषाद ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेंद्र सिंह (आईपीएस) ने पुलिस टीम के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि कबीरधाम पुलिस जिले को नशामुक्त और सुरक्षित बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। आम जनता से अपील की गई है कि वे पुलिस को ऐसे प्रयासों में सहयोग प्रदान करें, ताकि समाज को नशे और अपराधों से मुक्त किया जा सके।
असल बात,न्यूज