गणतंत्र दिवस परेड 2025 दिल्ली हेतु हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग से दो विद्यार्थियों का चयन दुर्ग . असल बात न्यूज़. हेमचंद यादव विश...
गणतंत्र दिवस परेड 2025 दिल्ली हेतु हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग से दो विद्यार्थियों का चयन
दुर्ग .
असल बात न्यूज़.
हेमचंद यादव विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के दो स्वयंसेवक कु. काजल निषाद ,वैशाली नगर महाविद्यालय भिलाई एवं रुस्तम नरेटी,दिग्विज महाविद्यालय,राजनांदगांव दिल्ली राजपथ पर आयोजित होने वाले परेड के लिए चयनित किए गए हैं। विश्वविद्यालय दुर्ग के कुलपति सत्यनारायण राठौर ने विद्यार्थियों को इस उपलब्धि पर बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।
हेमचन्द यादव वि वि दुर्ग के रजिस्ट्रार भूपेन्द्र कुलदीप दुर्ग रेलवे स्टेशन पर उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देने हेतु भौतिक रूप से उपस्थित हुए तथा विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए उन्हें मार्गदर्शन भी प्रदान किया ।
राष्ट्रीय सेवा योजना हेमचंद यादव विश्वविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम समन्वयक जनेंद्र कुमार दीवान ने बताया कि गणतंत्र दिवस की परेड से पूर्व लगभग 20 से 25 दिनों तक इन विद्यार्थियों को प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा इसके लिए आज ही स्वयंसेवक दुर्ग रेलवे स्टेशन से दिल्ली के लिए रवाना हुए हैं।
विद्यार्थियों के उत्साहवर्धन हेतु रेलवे स्टेशन तक जाकर उन्हें प्रेरक उद्बोधन प्रदान करते हुए ढेर सारी शुभकामनाएं प्रेषित की ।
इस अवसर पर वैशाली नगर महाविद्यालय के कार्यक्रम अधिकारी डॉ चांदनी मरकाम के साथ साइंस कॉलेज के कार्यक्रम अधिकारी श्री तरुण कुमार साहू , विश्व विद्यालय कर्मचारी सुनील साहू उपस्थित रहे।
इसी दौरान राष्ट्रीय सेवा योजना के बहुत से स्वयंसेवको ने उत्साह पूर्वक दिल्ली रवाना होने वाले विद्यार्थियों को विदा करने के लिए दुर्ग रेलवे स्टेशन में अपनी उपस्थिति प्रदान की l
हेमचंद यादव विश्वविद्यालय की इस उपलब्धि पर विश्व विद्यालय के सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए गणतंत्र दिवस परेड में शामिल होने वाले स्वयंसेवकों को बधाई एवं शुभकामनाएं प्रदान की l