Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


रायपुर–दुर्ग के मध्य ऑटोमेटिक सिगनलिंग और अन्य अपग्रेडेशन कार्य, कुछ गाड़ियों का परिचालन प्रभावित, कुछ ट्रेने रद्द रहेंगी

रायपुर  . असल बात news.         आगामी  28 दिसंबर से 2 दिनों तक दुर्ग से रायपुर के बीच कई ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा.रेलवे प्रशासन द्व...

Also Read


रायपुर  .

असल बात news.  

     आगामी  28 दिसंबर से 2 दिनों तक दुर्ग से रायपुर के बीच कई ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा.रेलवे प्रशासन द्वारा अधोसंरचना विकास हेतु दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर मंडल के अंतर्गत रायपुर–दुर्ग सेक्शन में सरोना और कुम्हारी के मध्य ऑटोमेटिक सिगनलिंग और अन्य अपग्रेडेशन कार्य दिनांक 28 दिसंबर, को 12.00 बजे से  29 दिसंबर, 2024 को 14.00 बजे तक 26 घंटे का  नॉन इंटरलॉकिंग अपग्रेडेशन कार्य किया जाएगा। 

                        इस कार्य के फलस्वरुप कुछ गाड़ियों को रद्द किया जा रहा है,  जिसकी जानकारी इस प्रकार है :- 


रद्द होने वाली गाडियां:-

(1) गाड़ी संख्या 08701 रायपुर-दुर्ग मेमू पैसेंजर रायपुर से दिनांक 29 दिसम्बर, 2024 को रद्द रहेगी।

(2) गाड़ी संख्या 08702 दुर्ग-रायपुर मेमू पैसेंजर दुर्ग से दिनांक 29 दिसम्बर, 2024 को रद्द रहेगी।

(3) गाड़ी संख्या 08703 रायपुर-दुर्ग मेमू पैसेंजर रायपुर से दिनांक 29 दिसम्बर, 2024 को रद्द रहेगी।

(4) गाड़ी संख्या 08704 दुर्ग-रायपुर मेमू पैसेंजर दुर्ग से दिनांक 29 दिसम्बर, 2024 को रद्द रहेगी।

(5) गाड़ी संख्या 08707 रायपुर-दुर्ग मेमू पैसेंजर स्पेशल दिनांक 28 एवं 29 दिसंबर, 2024 को रद्द रहेगी।

(6) गाड़ी संख्या 08708 दुर्ग-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल दिनांक 28 एवं 29 दिसंबर, 2024 को रद्द रहेगी।

(7) गाड़ी संख्या 08709 रायपुर-डोंगरगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल दिनांक 28 दिसंबर, 2024 को रद्द रहेगी।

(8) गाड़ी संख्या 08710 डोंगरगढ़-रायपुर पैसेंजर दिनांक 29  दिसंबर, 2024  को रद्द रहेगी।

(9) गाड़ी संख्या 08717 रायपुर-दुर्ग मेमू पैसेंजर रायपुर से दिनांक 28 दिसम्बर, 2024 को रद्द रहेगी।

(10) गाड़ी संख्या 08718 दुर्ग-रायपुर मेमू पैसेंजर दुर्ग से दिनांक 28 दिसम्बर, 2024 को रद्द रहेगी।

(11) गाड़ी संख्या 08725 रायपुर-दुर्ग मेमू पैसेंजर दिनांक 28 दिसंबर, 2024 को रद्द रहेगी।

(12) गाड़ी संख्या 08726 दुर्ग-रायपुर मेमू पैसेंजर दिनांक 28 दिसंबर, 2024 को रद्द रहेगी।

(13) गाड़ी संख्या 08721 रायपुर-डोंगरगढ़ मेमू पैसेंजर दिनांक 28 दिसंबर, 2024 को रद्द रहेगी। 

(14) गाड़ी संख्या 08723 डोंगरगढ़-गोंदिया मेमू पैसेंजर दिनांक 28 दिसंबर 2024 को रद्द रहेगी।

(15) गाड़ी संख्या 08724 गोंदिया-रायपुर मेमू पैसेंजर दिनांक 29 दिसंबर, 2024 को रद्द रहेगी।

(16) गाड़ी संख्या 08729 रायपुर-डोंगरगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल दिनांक 28 दिसंबर, 2024 को रद्द रहेगी

(17) गाड़ी संख्या 08730 डोंगरगढ़-रायपुर पैसेंजर दिनांक 29 दिसंबर,2024  को रद्द रहेगी।

(18) गाड़ी संख्या 08267 रायपुर -नेताजी सुभाष चंद्र बोष इतवारी  मेमू पैसेंजर दिनांक 27 एवं 28 दिसम्बर, 2024 को  रद्द रहेगी।

(19) गाड़ी संख्या 08268 नेताजी सुभाष चंद्र बोष इतवारी- रायपुर  मेमू पैसेंजर दिनांक 28 एवं 29 दिसम्बर,2024  को रद्द रहेगी।

(20) गाड़ी संख्या 08279 कोरबा रायपुर पैसेंजर  मेमू दिनांक 27 एवं 28 दिसंबर , 2024 को  रद्द रहेगी।

(21) गाड़ी संख्या 08262 रायपुर बिलासपुर  पैसेंजर दिनांक 28 एवं 29 दिसंबर, 2024 को    रद्द रहेगी।

*गंतव्य से पहले समाप्त / शुरू होने वाली गाड़ियां

(1) गाड़ी संख्या 08862 झारसुगुड़ा-गोंदिया मेमू पैसेंजर दिनांक 28 दिसंबर 2024 को बिलासपुर में समाप्त कर दी जाएगी यह गाड़ी बिलासपुर -गोंदिया के मध्य रद्द रहेगी।

(2) गाड़ी संख्या 08861 गोंदिया-झारसुगुड़ा मेमू पैसेंजर दिनांक 28 दिसंबर 2024 को गोंदिया के स्थान पर बिलासपुर से झारसुगुड़ा के लिए रवाना की जाएगी यह गाड़ी गोंदिया-बिलासपुर के मध्य रद्द रहेगी।

(3) गाड़ी संख्या 08816 अंतागढ़-रायपुर डेमू पैसेंजर दिनांक 29 दिसंबर 2024 को दुर्ग में समाप्त कर दी जाएगी यह गाड़ी दुर्ग- रायपुर के मध्य रद्द रहेगी ।

(4) गाड़ी संख्या 08815 रायपुर-अंतागढ़ डेमू पैसेंजर दिनांक 29 दिसंबर 2024 को दुर्ग से रवाना की  जाएगी यह गाड़ी रायपुर - दुर्ग के मध्य रद्द रहेगी। 

(5) गाड़ी संख्या 08834 ताड़ोकी- रायपुर डेमू पैसेंजर दिनांक 28 दिसंबर 2024 को दुर्ग में समाप्त कर दी जाएगी यह गाड़ी दुर्ग - रायपुर के मध्य रद्द रहेगी ।

(6) गाड़ी संख्या 08833 रायपुर-ताड़ोकी डेमू पैसेंजर दिनांक 28 दिसंबर 2024 को दुर्ग से रवाना की जाएगी यह गाड़ी रायपुर - दुर्ग के मध्य रद्द रहेगी ।

(7) गाड़ी संख्या 08277 टीटलागढ़ रायपुर पैसेंजर दिनांक 28 दिसंबर 2024 को आरंग महानदी में समाप्त होगी। आरंग महानदी - रायपुर के मध्य रद्द रहेगी।

(8) गाड़ी संख्या 08278 रायपुर तितलागढ़ पेसेजंर दिनांक 29 दिसंबर 2024 को आरंग महानदी से प्रारंभ होगी। रायपुर आरंग महानदी के मध्य रद्द रहेगी।

(9) गाड़ी संख्या 08705 रायपुर डोंगरगढ़ पैसेंजर दिनांक 28 एवं 29 दिसंबर को दुर्ग में समाप्त होगी । यह गाड़ी रायपुर दुर्ग के मध्य रद्द रहेगी।

(10) गाड़ी संख्या 08528 विशाखापट्टनम-रायपुर पैसेंजर दिनांक  28 दिसंबर को महासमुंद मैं समाप्त होगी। यह गाड़ी महासमुंद रायपुर के मध्य रद्द रहेगी। 

(11) गाड़ी संख्या 08527 रायपुर विशाखापट्टनम पैसेंजर दिनांक 29 दिसंबर 2024 को महासमुंद से रवाना की जाएगी यह गाड़ी रायपुर महासमुंद के मध्य रद्द रहेगी।

-------------------------