Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


लोकांगन में 31 दिसंबर को लर्निंग लाइसेंस शिविर, पंजीयन शुल्क जमा कर वैशाली नगर विधानसभा रहवासी बनवा सकेंगे लायसेंस, शिविर को लेकर विधायक रिकेश सेन ने दी यह जानकारी

असल बात न्युज  लोकांगन में 31 दिसंबर को लर्निंग लाइसेंस शिविर, पंजीयन शुल्क जमा कर वैशाली नगर विधानसभा रहवासी बनवा सकेंगे लायसेंस, शिविर को ...

Also Read

असल बात न्युज 

लोकांगन में 31 दिसंबर को लर्निंग लाइसेंस शिविर, पंजीयन शुल्क जमा कर वैशाली नगर विधानसभा रहवासी बनवा सकेंगे लायसेंस, शिविर को लेकर विधायक रिकेश सेन ने दी यह जानकारी


भिलाई नगर, वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन द्वारा भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की जयंती पर लोकांगन वैशाली नगर में लर्निंग लायसेंस शिविर में वैशाली नगर विधानसभा से लगभग 2 हजार आवेदन मिले हैं। सेन ने बताया कि अटलजी की जयंती पर एक दिन के लिए 25 दिसंबर को लगाए गए शिविर में नि:शुल्क लर्निंग लायसेंस बनाया गया। आनलाईन प्रक्रिया के तहत ही लायसेंस बनते हैं इसलिए सर्वर की उपलब्धता अनुरूप 25 दिसंबर को लगभग 60 लर्निंग लाइसेंस बन पाए थे। लेकिन 2 हजार से अधिक आवेदन आने से यह बात स्पष्ट है कि बहुत से लोग अब भी बगैर लायसेंस वाहन चलाते हैं जो कि कानूनन गलत है।

शिविर में पहुंचे लोगों की मांग अनुरूप विधायक रिकेश सेन ने आश्वस्त किया था कि समय-समय पर लर्निंग लायसेंस शिविर लोकांगन में लगवाने वे प्रयास करेंगे लेकिन शासन द्वारा निर्धारित पंजीयन शुल्क आवेदक को जमा करना होगा। विधायक की इस पहल पर आवेदकों ने सहर्ष स्वीकृति प्रदान की थी नतीजतन अब शिविर में जमा आवेदनकर्ताओं को फोन कर लगने वाले शिविर की जानकारी दे उन्हें लोकांगन बुला कर लायसेंस बनाया जा रहा है।

इसी क्रम में 28 दिसंबर को लोकांगन में पुनः शिविर में पंजीयन शुल्क जमा कर 62 लोगों ने लर्निंग ड्रायविंग लायसेंस के लिए खुद को रजिस्टर्ड किया है। 31 दिसंबर को पुनः सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक लर्निंग ड्रायविंग लाइसेंस शिविर लोकांगन परिसर में लगाया जा रहा है जिसमें पूर्व में आवेदन किए लोगों को बुलाया गया है। इसके आलावा वैशाली नगर विधानसभा के ऐसे रहवासी जिनका अब तक लायसेंस नहीं बना है वो भी आवेदन जमा कर सकते हैं ताकि आगामी दिनों लगने वाले शिविर में उन्हें बुलाया जा सके।

विधायक रिकेश सेन ने वाहन चलाने वाले युवाओं से अनुरोध किया है कि वो बिना लायसेंस वाहन न चलाएं साथ ही सभी वाहन चालक यातायात नियमों का पालन करते हुए दोपहिया चलाते समय हेलमेट और चार पहिया वाहन में सीट बेल्ट अवश्य लगाएं। उन्होंने बताया कि 28 दिसंबर को जिन 62 लोगों का पंजीयन हुआ है, वो शिविर में आकर अपना लर्निंग ड्रायविंग लायसेंस प्राप्त कर सकेंगे। सेन ने बताया कि लायसेंस के लिए शिविर में आधार कार्ड और पेन कार्ड की फोटो कापी और आवेदक का एक फोटो लगेगा। टू व्हीलर लर्निंग लाइसेंस के लिए शासन द्वारा निर्धारित शुल्क 400 रूपये तथा टू और लाइट फोर व्हीलर के लिए 600 रूपये का शुल्क जमा करना होगा। लर्निंग लाइसेंस की मियाद 6 माह की है।