Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


मंडल अध्यक्षों के चयन के लिए 4 घंटे चली कोर ग्रुप की बैठक, भारी माथापच्ची, एक मंडल से कई- कई नाम, तीन नाम का चयन हूआ

  भिलाई, दुर्ग. असल बात न्यूज़. भारतीय जनता पार्टी के अंतर्गत उसके भिलाई जिला में आने वाले 14 मंडलों का अध्यक्ष चुने जाने के लिए महत्वपूर्ण ...

Also Read


 भिलाई, दुर्ग.

असल बात न्यूज़.

भारतीय जनता पार्टी के अंतर्गत उसके भिलाई जिला में आने वाले 14 मंडलों का अध्यक्ष चुने जाने के लिए महत्वपूर्ण बैठक हुई है. इस बैठक में कोर ग्रुप के सभी सदस्य उपस्थित थे. अभी तक जो जानकारी मिली है उसके अनुसार इसमें किसी भी मंडल में अध्यक्ष पद के लिए अभी एक नाम पर सहमति नहीं हुई है. सभी मंडलों में तीन नाम का पैनल तैयार किया गया है और उसकी लिस्ट प्रदेश कार्यालय को भेजी गई है. वहां से प्रत्येक मंडल के अध्यक्ष के नाम को अंतिम रूप दिया जाएगा.अभी किसी मंडल के लिए खुशी की बात नहीं है कि वहां के अध्यक्ष का चयन हो गया है. दो-तीन दिनों के बाद ही सभी जगह अध्यक्ष के नाम की अंतिम लिस्ट आ सकेगी और नाम स्पष्ट हो सकेंगे.

प्राप्त जानकारी के अनुसार दुर्ग जिला और भिलाई जिला के अंतर्गत आने वाले मंडलों के अध्यक्ष के चयन के लिए भाजपा के कोर ग्रुप की इस बैठक में पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल, दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के सांसद विजय बघेल, अनुराग सिंह देव,पूर्व मंत्री प्रेम प्रकाश पांडेय,विधायक ललित चंद्राकर, डोमन लाल कोरसेवाडा, रिकेश सेन, राकेश पांडेय, सीरीश अग्रवाल, जिला भाजपा के अध्यक्ष महेश वर्मा, पूर्व अध्यक्ष बृजेश बिजपुरिया,वीरेंद्र साहू, संयोजक रेखराम बंछोर, खिलावन साहू उपस्थित थे.

बैठक में भिलाई जिला भाजपा के अंतर्गत आने वाले सुपेला मंडल, कोहका मंडल, कैंप मंडल, खुर्शीपार मंडल,भिलाई तीन मंडल,चरोदा मंडल जामुल मंडल, पूर्व मंडल,पश्चिम मंडल, रिसाली मंडल, मरोदा मंडल और कुम्हारी मंडल के अध्यक्ष पदों पर चयन के बारे में चर्चा हुई. दुर्ग जिला के अंतर्गत आने वाले पाटन के चार मंडलों के साथ सभी मंडलों के अध्यक्ष पद के चयन को लेकर चर्चा हुई है.

भीतरखाने से जो खबर आ रही है उसके अनुसार अभी भी किसी मंडल में किसी को खुश नहीं हो जाना चाहिए कि कहीं एक नाम फाइनल हो गया है. अलग-अलग सूत्रों से मिली  जानकारी के अनुसार कुछ मंडलों में तो अध्यक्ष पद के लिए 25 नाम तक थे.किसी का नाम तो अभी जो उम्र का क्राइटेरिया बनाया गया है उसकी वजह से कट गया. कुछ दावेदार 35 वर्ष के नहीं थे तो कुछ 45 वर्ष से अधिक के हो गए थे जिनकी वजह से उनका नाम कट गया था. बैठक में कैंप, खुर्सीपार,चरोदा और पूर्व मंडल के लिए काफी माथा -पच्ची होने की जानकारी मिली है. अनुराग सिंह देव दुर्ग जिला और भिलाई जिला दोनों की बैठकों में उपस्थित थे. दुर्ग जिला भाजपा की बैठक में राजीव अग्रवाल भी उपस्थित थे.

अनुमान के अनुसार बैठक में एक-एक मंडल पर विस्तार से चर्चा हुई. उपस्थित पदाधिकारियों से, जो नाम आए थे,सभी नाम पर उनकी राय ली गई. यह बताया जा रहा है कि कुछ नाम ऐसे भी थे जिन्हें मंडल अध्यक्ष बनाए जाने का प्रयास हो रहा था, लेकिन वह नाम उम्र क्राइटेरिया की वजह से कट गए. इधर ऐसी भी खबर है कि कुछ मंडलों में खुशी की लहर है कि वहां मंडल अध्यक्ष के नाम को हरी झंडी दे दी गई है लेकिन वास्तविकता यह है कि सभी नाम प्रदेश स्तर पर ही फाइनल किए जाएंगे.

 मंडल अध्यक्षों के लिए तीन-तीन नाम तो भेज दिए गए हैं अब इस पर अंतिम निर्णय प्रदेश स्तर पर लिया जाना है. तीन दिनों के भीतर इसे अंतिम रूप दे दिये जाने की संभावना है. उल्लेखनीय है कि देश के दूसरे राज्यों में मंडल अध्यक्षों का चुनाव तेज गति से हो रहा है.मंडल अध्यक्षों का चयन कर लिया गया है. इसके बाद उम्मीद है कि छत्तीसगढ़ में भी मंडल अध्यक्षों का नाम शीघ्रति शीघ्र फाइनल कर लिया जाएगा. संगठनात्मक कार्यों को गति देने के लिए मंडल पदाधिकारियों का शीघ्र गठन किये जाने की आवश्यकता महसूस की जा रही है. एक संभावना यह भी बनी हुई है कि तीन नाम भेजे जाने के चलते किसी मंडल में नाम को फाइनल करने में दिक्कत आई तो उसके बारे में फिर से चर्चा हो सकती है.