Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


हृदय रोग से ग्रसित बच्चों के लिए निःशुल्क जांच शिविर का आयोजन 4 दिसम्बर को

कवर्धा,असल बात कवर्धा, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (चिरायु) के तहत जिला कबीरधाम में हृदय रोग से ग्रसित बच्चों के लिए निःशुल्क इको-कार्...

Also Read

कवर्धा,असल बात


कवर्धा, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (चिरायु) के तहत जिला कबीरधाम में हृदय रोग से ग्रसित बच्चों के लिए निःशुल्क इको-कार्डियोग्राफी जांच शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर 4 दिसंबर 2024 को जिला चिकित्सालय कवर्धा में प्रातः 10 बजे से आयोजित होगा। शिविर में शून्य से 18 वर्ष तक के बच्चों के संभावित हृदय रोग की पहचान और त्वरित उपचार के लिए जांच की जाएगी।

जिला कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा के निर्देश और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.एल. राज के मार्गदर्शन में यह शिविर आयोजित हो रहा है। श्री वेंकटेश सुपर-स्पेशलिटी हॉस्पिटल, रायपुर के सहयोग से संभावित हृदय रोग से ग्रसित 50 बच्चों की जांच और ईको-कार्डियोग्राफी की जाएगी।

जिले में अब तक 455 बच्चों का सफल इलाज किया जा चुका है। डॉ. मुकुंद राव, जिला आरएमएनसीएचए सलाहकार ने बताया कि चिरायु कार्यक्रम अगस्त 2014 से जिले में संचालित है। शिविर में जांच के बाद कन्फर्म हृदय रोग से ग्रसित बच्चों को उच्च स्वास्थ्य संस्थानों में इलाज के लिए भेजा जाएगा।


चिरायु कार्यक्रम के तहत बच्चों के स्वास्थ्य के प्रति प्रतिबद्धता


जिले के सरकारी और अनुदान प्राप्त विद्यालयों, आंगनबाड़ी केंद्रों और आवासीय विद्यालयों के बच्चों का नियमित स्वास्थ्य परीक्षण चिरायु टीम द्वारा किया जाता है। गंभीर बीमारियों से ग्रसित बच्चों को उपचार के लिए चयनित अस्पतालों में भेजा जाता है। सीएमएचओ डॉ राज ने इस शिविर को जिले के बच्चों के लिए एक महत्वपूर्ण पहल बताया है। उन्होंने सभी अभिभावकों से  इस शिविर का लाभ उठाने के लिए आग्रह किया है