असल बात न्युज 6 वर्ष पुराने मामले में 2 आरोपी गिरफ्तार सड़क दुर्घटना में हुए मृत्यु से आक्रोशित होकर किए चक्काजाम चक्काजाम कर 5 हाईवा ट्रक क...
असल बात न्युज
6 वर्ष पुराने मामले में 2 आरोपी गिरफ्तार
सड़क दुर्घटना में हुए मृत्यु से आक्रोशित होकर किए चक्काजाम
चक्काजाम कर 5 हाईवा ट्रक को आग से जलाया
शासकीय कार्य में बाधा डालते हुए फायर ब्रिगेड वाहन को किया तोड़फोड़
जामुल पुलिस की सक्रियता से पकड़ाये आरोपी
रात्रि 20ः45 बजे नंदिनी रोड ढौर चैक जामुल के पास सड़क दुर्घटना में ग्राम ढौर का रहने वाले एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई थी। ग्रामीणों द्वारा आने जाने वाले वाहनो को रोककर चक्काजाम किये थे इसी दौरान आरोपियो द्वारा रोके गये 5 हाईवा वाहनो को आग लगाया गया तथा आग पर काबू पाने आये फायर ब्रिगेड वाहन को तोड़फोड़ कर शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाया गया। उक्त संबंध में थाना जामुल में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय जितेन्द्र शुक्ला के निर्देश में एवं श्रीमान् अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय(शहर ) सुखनंदन राठौर एवं नगर पुलिस अधीक्षक महोदय छावनी हरीश पाटिल के मार्ग दर्शन में जामुल पुलिस आरोपियों की शिनाख्तगी करते हुए आरोपी जागेश्वर उर्फ गोलू चद्रवंशी, अमीत कुमार बंजारे को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया। उक्त प्रकरण 6 वर्ष पुराना है तथा आरोपियो के बारे में लगातार पता तलाश किया जा रहा था, 6 वर्ष बाद आरोपियों शिनाख्तगी करते हुए गिरफ्तार करने में सफलता हासिल हुई है।
इस महत्वपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी जामुल निरीक्षक कपिलदेव पाण्डेय, उनि पुनित राम सूर्यवंशी, सउनि महफूज खान, प्र.आर. अनिल सिंह, आर. संजय मिश्रा, रूपनारायण बाजपेयी, चन्द्रभान सिंह, जी. सामुएल, राधे यादव का विशेष योगदान रहा।