Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


आंगनवाड़ी केंद्रों में दर्ज बच्चों के पोषण ट्रैकर में होंगे आधार दर्ज, बच्चों के आधार बनाने लगेंगे विशेष कैंप, छूटे हुए बच्चों के जन्म प्रमाण पत्र भी बनाए जाएंगे

कवर्धा,असल बात कवर्धा, भारत शासन द्वारा विकसित निगरानी सॉफ्टवेयर पोषण ट्रैकर में आंगनबाड़ी केंद्रों में दर्ज सभी हितग्राहियों के आधार नंबर द...

Also Read

कवर्धा,असल बात


कवर्धा, भारत शासन द्वारा विकसित निगरानी सॉफ्टवेयर पोषण ट्रैकर में आंगनबाड़ी केंद्रों में दर्ज सभी हितग्राहियों के आधार नंबर दर्ज करने के निर्देश दिए गए हैं। इस संबंध में कलेक्टर गोपाल वर्मा ने अंतर्विभागीय बैठक आयोजित कर इस कार्य की समीक्षा की। बैठक में महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी आनंद कुमार तिवारी ने जानकारी दी कि पोषण ट्रैकर ऐप के माध्यम से गर्भवती और शिशुवती माताओं के आधार दर्ज किए जा चुके हैं। जिन बच्चों के आधार कार्ड बन चुके हैं, उनका सेल्फ आधार दर्ज करने का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। वहीं, जिन बच्चों के जन्म प्रमाण पत्र और आधार कार्ड तैयार नहीं हैं, उनके लिए विशेष कैंप आयोजित करने की आवश्यकता जताई गई।


बैठक में जिला सांख्यिकी अधिकारी सुदर्शन कुर्रे ने बताया कि जन्म प्रमाण पत्र तैयार करने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम पंचायत सचिव और नगरीय क्षेत्रों में नगर पालिका अधिकारी विहित अधिकारी होते हैं। इस पर कलेक्टर गोपाल वर्मा ने महिला एवं बाल विकास विभाग को निर्देशित किया कि जिन बच्चों के जन्म प्रमाण पत्र अभी तक नहीं बने हैं, उनकी सूची संबंधित निकायों को उपलब्ध कराई जाए। साथ ही, सभी मुख्य कार्यपालन अधिकारी (जनपद पंचायत) और नगर पालिका अधिकारियों को आंगनबाड़ी में दर्ज बच्चों के जन्म प्रमाण पत्र की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।


इसके अलावा, एक वर्ष से अधिक पुराने प्रकरणों में सभी तहसीलदारों को प्राथमिकता से कार्यवाही कर जन्म प्रमाण पत्र तैयार करने के निर्देश भी दिए गए। बैठक में ईडीएम देवेश सिंह और डाक विभाग के एसडीआई अजय देवांगन ने बताया कि कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) और डाक विभाग के ऑपरेटरों को बच्चों के आधार कार्ड तैयार करने के निर्देश दे दिए गए हैं। साथ ही, डाक विभाग द्वारा आवश्यक स्थानों पर विशेष कैंप लगाना प्रारंभ कर दिया गया है। इस पर कलेक्टर गोपाल वर्मा ने अधिक से अधिक कैंप लगाने और ऑपरेटरों की संख्या बढ़ाने के लिए कबीरधाम जिले में परीक्षा केंद्र स्थापित करने की आवश्यकता पर चर्चा की।


बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी अजय कुमार त्रिपाठी, जिला कार्यक्रम अधिकारी आनंद कुमार तिवारी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर बी.एल. राज, सहायक आयुक्त स्वर्णिम शुक्ला, जिला सांख्यिकी अधिकारी सुदर्शन कुर्रे सहित जनपदों के सभी मुख्य कार्यपालन अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग के परियोजना अधिकारी, सभी तहसीलदार और नगरीय निकायों के सीएमओ उपस्थित रहे।

असल बात,न्यूज