कवर्धा,असल बात भोरमदेव शक्कर कारखाना में नाप तौल अधिकारी ने की गन्ना धरम कांटा की जांच,कृषकों के बीच पूर्ण सत्यापना करने के बाद अधिकारियों न...
कवर्धा,असल बात
भोरमदेव शक्कर कारखाना में नाप तौल अधिकारी ने की गन्ना धरम कांटा की जांच,कृषकों के बीच पूर्ण सत्यापना करने के बाद अधिकारियों ने नाप तौल कांटा को पूर्ण रूप से सही पाया
कवर्धा :भोरमदेव शक्कर कारखाना पहुंचकर नाप तौल अधिकारी ने गन्ना धरम कांटा की जांच किसानों के समझकर की तो धरम कांटा सही पाया गया । किसानों के समक्ष पंचनामा बनाया गया ।शक्कर कारखाना के महा प्रबंधक अंकित मरकाम एवं गन्ना विकास अधिकारी कृष्णा यादव एवं कृषक उपस्थित रहे । पूरी जाँच एवं गुणवत्ता का परीक्षण करने के बाद नाप तौल अधिकारी ने गन्ना धरम कांटा को पूर्ण रूप से सही पाया।
कवर्धा,असल बात