Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


भूपेश का कहना की राजीव युवा मितान क्लब के काम बंद इसीलिए अपराध बढ़ रहे है साबित करता है युवा मितान क्लब के बहाने अपराधी पल रहे थे:शिवरतन, अपराधियों को भूपेश सरकार राजीव मितान क्लब के नाम पर पाल-पोस रही थी - शिवरतन शर्मा

रायपुर,असल बात कांग्रेस अपराधियों की शरणस्थली रही है और बघेल सरकार उनकी सरपरस्त बनी हुई थी - शिवरतन शर्मा भूपेश राज में शराब के दो-दो काउंटर...

Also Read

रायपुर,असल बात


कांग्रेस अपराधियों की शरणस्थली रही है और बघेल सरकार उनकी सरपरस्त बनी हुई थी - शिवरतन शर्मा

भूपेश राज में शराब के दो-दो काउंटर कौन चला रहा था और दूसरे काउंटर का पैसा कहाँ पहुँच रहा था? - शिवरतन शर्मा

रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष शिवरतन शर्मा ने प्रदेश में अपराधियों और नशाखोरी को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के कथन पर करारा पलटवार करके पूछा है कि प्रदेश को अपराध, नशाखोरी समेत तमाम अवांछनीय व असामाजिक गतिविधियों के गर्त में धकेलकर आज बघेल किस मुँह से इन मुद्दों पर बोल रहे हैं? श्री शर्मा ने कहा कि भूपेश बघेल को तकलीफ है कि राजीव मितान क्लब के युवा खाली हो गए हैं, इसलिए अपराध और नशाखोरी बढ़ रही है, तो क्या यह माना जाए कि प्रदेश के अपराधियों को भूपेश सरकार इस क्लब के नाम पर पाल-पोस रही थी?


भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष श्री शर्मा ने कहा कि भाजपा तो शुरू से ही यह कह रही है कि हर अपराध में कांग्रेस के लोग संलिप्त हैं। अब भूपेश बघेल ने भी यह मान लिया है और हमारे आरोप पर मुहर लगा दी है। वे स्वयं राजीव मितान क्लब के युवाओं को अपराधी कह रहे हैं। और, अगर वे लोग अपराधी नहीं हैं तो बघेल को माफी मांगनी चाहिए। भाजपा तो शुरू से कांग्रेस को अपराधियों की शरणस्थली बताती रही है और बघेल की सरकार उनकी सरपरस्त बनी हुई थी। श्री शर्मा ने कहा कि अब बघेल यह भी स्पष्ट कर दें कि उनकी पीड़ा बढ़ते अपराध और नशाखोरी को लेकर है, या राजीव मितान क्लब के नाम पर अपराधियों और नशेड़ियों के संगठित गिरोह का सरकारी पैसों पर पालन-पोषण बंद होने को लेकर है? श्री शर्मा ने कहा कि छत्तीसगढ़ में गांजे का एक पत्ता भी नहीं आने देने की शेखी बघारने वाले पूर्व मुख्यमंत्री बघेल यह भी प्रदेश को बताएँ कि कांग्रेस के शासनकाल में कैसे करोड़ों रुपए के गांजा, अफीम समेत तमाम नशीले पदार्थ तस्करी के जरिए छत्तीसगढ़ में पहुँच रहे थे, बिक रहे थे और प्रदेश की युवा के साथ-साथ किशोर वय के बच्चों की जिंदगी बर्बाद कर रहे थे?


भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष श्री शर्मा ने कहा कि कोरोना काल की त्रासदी के दौर में भी प्रदेश में शराब बेचने के लिए पूरी तरह लालायित हुई भूपेश सरकार ने न केवल प्रदेश को नशे के गर्त में धकेलने का काम किया, अपितु नकली शराब तक भूपेश सरकार की सरपरस्ती में बिकती रही, लोगों की जानें जाती रहीं। अब बघेल क्या यह प्रदेश को यह बताएंगे कि उनके राज में शराब के दो-दो काउंटर कौन चला रहा था और दूसरे काउंटर का पैसा कहाँ पहुँच रहा था? श्री शर्मा ने कहा कि जिन गौठानों के बंद होने पर आज बघेल मातम मना रहे हैं, उन गौठानों में गौ-रक्षण व पोषण को छोड़कर क्या राजीव मितान क्लब के लोग महफिल सजाकर शराब और नशे का सेवन नहीं करते थे? अवैध मुरुम खनन के एक मामले में तहसीलदार ने जब कार्रवाई की थी, तब उनको छुड़ाने के लिए कांग्रेस की किस महिला विधायक ने तहसीलदार को धमका कर आसमान सिर पर उठा लिया था, बघेल को क्या यह याद दिलाना पड़ेगा? इस मामले में राजीव मितान क्लब के लोगों की भूमिका के बारे में बघेल क्या सचमुच नावाकिफ थे?  श्री शर्मा ने कहा कि आज अपराध, नशाखोरी पर खंभा नोचते बघेल की चिंता सिर्फ ढकोसला है, यह प्रदेश भी जानता है और खुद बघेल की अंतरात्मा भी इससे अच्छी तरह वाकिफ है

असल बात