भिलाई, रिसाली पतंग के साथ चाइनिज मांझा बेचने वालों पर रिसाली निगम नजर रख रहा है। निगम आयुक्त मोनिका वर्मा के निर्देश पर दुकानों में दबिश दी ...
भिलाई, रिसाली
पतंग के साथ चाइनिज मांझा बेचने वालों पर रिसाली निगम नजर रख रहा है। निगम आयुक्त मोनिका वर्मा के निर्देश पर दुकानों में दबिश दी रही है। भारी मात्रा में चाइनिज मांझा जब्त किया गया। दुकानदारों से जुर्माना भी वसूला गया।
राजस्व विभाग को सूचना मिली थी कि निगम क्षेत्र के कुछ दुकानदार चोरी छिपे पतंग के साथ मांझा बेच रहे है। इस आशय की पुष्टी करने दुकानों में दबिश दी गई। इस दौरान लक्ष्मी बुक डिपो और लक्ष्मी इंटर प्राइजेस में मांझा पाया गया। दोनो प्रतिष्ठान के खिलाफ राजस्व विभाग की टीम ने 500-500 रूपए जुर्माना वसूल किया। दबिश के दौरान राजस्व विभाग के मंगल कुर्रे, रवि श्रीवास्तव, विवेक रंगनाथ, टिकेन्द्र वर्मा, टेकराम आदि उपस्थित थे।
भिलाई,रिसाली