असल बात न्युज पुरानी भिलाई पुलिस की त्वरित कार्यवाही एक्सीडेंट कर गाली गलौज, मारपीट कर चाकु दिखाकर मारने की धमकी देने वाला आरोपी गिरफ्तार ...
असल बात न्युज
पुरानी भिलाई पुलिस की त्वरित कार्यवाही
एक्सीडेंट कर गाली गलौज, मारपीट कर चाकु दिखाकर मारने की धमकी देने वाला आरोपी गिरफ्तार
आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त चाकु को किया गया जप्त
आरोपी पूर्व में लूट एवं चोरी जैसे गंभीर अपराध में हो चुका है गिरफ्तार
मुतजरर तिरूपति दुर्गा निवासी जी. केबिन चरोदा प्रार्थी सुनील हरपाल निवासी शिवाजी चरोदा के स्कूटी को लेकर अपने घर जा रहा था कि रविवार बाजार चरोदा दादर रोड के पास आरोपी विष्णु सोलंकी के द्वारा अपने वाहन को तेज रफ्तार एवं लापरवाही पूर्वक चलाकर प्रार्थी के स्कुटी को ठोकर मारकर एक्सीडेंट करना एवं आरोपी अजीत सोलंकी उर्फ अज्जु एवं विष्णु सोलंकी के द्वारा प्रार्थी को आम जगह पर अश्लील गाली गलौच करते हुए हाथ मुक्का से मारपीट कर आम जगह पर चाकु दिखाकर जान से मारने की धमकी देना एवं थाना में रिपोर्ट किया तो प्रार्थी को परिवार सहित चाकु मार देने की धमकी देने कि रिपोर्ट पर थाना पुरानी भिलाई में बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
उक्त घटना को अत्यंत ही गंभीरता से लेते हुए श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जितेन्द्र शुक्ला (भापुसे) के द्वारा आरोपियों की शीघ्र पतासाजी कर गिरफ्तार करने हेतु निर्देश प्राप्त हुए थे। जिसके परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) भिलाई सुखनंदन राठौर (रा.पु.से.), नगर पुलिस अधीक्षक छावनी हरिश पाटिल (रा.पु.से.) के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी पुरानी भिलाई निरीक्षक महेश कुमार ध्रुव के नेतृत्व में एक टीम कार्यवाही हेतु लगाया गया।
टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही कर प्रकरण के मुख्य आरोपी अजीत सोलंकी उर्फ अज्जु को पकड़ने में मिली सफलता। आरोपी विष्णु सोलंकी घटना के बाद से फरार है जिसका पता तलाश किया जा रहा है।
आरोपी अजीत सोलंकी से विस्तृत पूछताछ पर आरोपी द्वारा अपने अन्य साथी विष्णु सोलंकी के साथ रविवार बाजार चरोदा दादर रोड के पास अपने वाहन को तेज गति से चलाकर प्रार्थी के स्कूटी को एक्सीडेंट करना एवं प्रार्थी को आम जगह पर अश्लील गाली गलौच कर हाथ मुक्का से मारपीट कर आम जगह पर अपने पास रखे चाकु को निकालकर जान से मारने की धमकी देना तथा उनके खिलाफ थाना में रिपोर्ट करने पर प्रार्थी को पूरे परिवार सहित चाकु से मार देने की धमकी देना बताया एवं घटना में प्रयुक्त चाकु को अपने पास रखना बताने पर आरोपी के निशादेही पर बरामद कर जप्त किया बाद प्रकरण में 25, 27 आर्म्स एक्ट जोड़ी गई। आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया।
उक्त कार्यवाही में थाना पुरानी भिलाई से उप निरीक्षक सुभाष लाल, आर. अरविंद मेढ़े, आर. ईश्वर भारद्वाज, आर. विशाल सिंह की उल्लेखनिय भूमिका रही।