भिलाई,असल बात दशम पिता श्री गुरु गोविंद सिंघ साहिब जी के प्रकाश पर्व को समर्पित नगर कीर्तन मे दुर्ग भिलाई एवं अन्य क्षेत्र की संगत द्वारा का...
भिलाई,असल बात
दशम पिता श्री गुरु गोविंद सिंघ साहिब जी के प्रकाश पर्व को समर्पित नगर कीर्तन मे दुर्ग भिलाई एवं अन्य क्षेत्र की संगत द्वारा कार ट्रैक्टर,,ट्रक एवं अन्य साधनों से बड़ी संख्या में उपस्थिति दर्ज करवाई,,नगारा टीम,, गुरु गोविंद सिंह साहिब जी की फोटो वाली गाड़ी,, पालकी साहिब,, फूलों वाली गाड़ी,, गतका टीम,, झांकी वाली गाड़ी,, के साथ साथ शिक्षा का लंगर,, चाय नाश्ता एवं अन्य सामग्री का वितरण, साफ सफाई वाले सेवादारों , एंबुलेंस सेवा,,के साथ-साथ हर क्षेत्र में हर सेवादार ने अपनी सेवाएं निभाई,
सिख युथ सेवा समिति भिलाई के अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह छोटू, महासचिव जसवंत सिंह सैनी,, कोषाध्यक्ष मलकीत सिंह, हरनेक सिंह रणजीत सिंह , त्रिलोचन सिंह सिद्धू की टीम का इस नगर कीर्तन में सराहनीय योगदान रहा सभी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटियों एवं स्त्री सत्संग जथो का योगदान एवं उपस्थिति सराहनीय रही,
गुरुद्वारा श्री गुरु रामदास जी प्रबंधक कमेटी, एवं गुरु सिंघ सभा कमेटी सेक्टर 6 का भी सुंदर व्यवस्थित व्यवस्था के लिए आभार , पुलिस प्रशासन का धन्यवाद,, कुल मिलाकर हर किसी ने सेवा निभाई इस सफल आयोजन के लिए छत्तीसगढ़ सिख पंचायत आप सभी का तहे दिल से आभार व्यक्त करती है
छत्तीसगढ़ सिख पंचायत भिलाई दुर्ग के वाइस चेयरमैन गुरमीत सिंह गांधी,, पलविंदर सिंह रंधावा, तेजिंदर सिंह हुंदल , जसबीर सिंह सैनी, अरविंदर सिंह खुराना, निर्मल सिंह,इंद्रजीत सिंह सैनी, बलदेव सिंह, बीबी कुलवंत कौर जी,बलजीन्दर सिंह कलेर,, हरपाल सिंह, सुच्चा सिंह,बलविंदर सिंह, जसवंत सिंह जस्सा ,कुलवंत सिंह,राजू सिंह सरपाल,,एवं सभी छत्तीसगढ़ सिख पंचायत वरिष्ठ मेंबरों की संचालन व्यवस्था के लिए तहे दिल से धन्यवाद
आभारी अध्यक्ष ,जसवीर सिंह, चहल महासचिव,गुरुनाम सिंह
असल बात,न्यूज