Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


छत्तीसगढ़ की बेटी दिव्या अग्रवाल ने हांगकांग में लहराया परचम, जीता काँस्य पदक …

  अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC) से मान्यता प्राप्त अंतरराष्ट्रीय म्यू थाई संस्था IFMA और एशियाई संस्था FAMA के द्वारा हांगकांग में आयोजित...

Also Read

 अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC) से मान्यता प्राप्त अंतरराष्ट्रीय म्यू थाई संस्था IFMA और एशियाई संस्था FAMA के द्वारा हांगकांग में आयोजित ईस्ट एशिया म्यू थाई चैंपियनशिप में यूनाइटेड म्यू थाई एसोसिएशन इण्डिया (UMAI) के माध्यम से भारत का प्रतिनिधित्व कर रही छत्तीसगढ़ (रायपुर) की बेटी दिव्या अग्रवाल ने काँस्य पदक अपने नाम कर अपने देश भारत व राज्य छत्तीसगढ़ का नाम रोशन किया है.

बता दें कि ईस्ट एशिया म्यू थाई चैंपियनशिप में “ब्लू कॉर्नर” से दिव्या अग्रवाल का सेमीफाइनल में “रेड कार्नर” से हांगकांग की खिलाड़ी होई ई वॉन्ग (Hoi yi Wong)” से मुकाबला हुआ. जिसमें भारत की दिव्या अग्रवाल को दो कॉउंट मिलने के बाद “प्लेयर सेफ्टी” पॉवर का उपयोग करते हुए सेन्टर रेफरी ने मुकाबला वही रोक दिया और हांगकांग की खिलाड़ी को विजेता घोषित किया और दिव्या अग्रवाल को काँस्य पदक से संतोष करना पड़ा.

जानकारी देते हुए राज्य म्यू थाई संघ के अध्यक्ष लखन कुमार साहू और महासचिव अनीस मेमन ने बताया कि फाइनल प्रवेश के लिए जोर आजमाइश करते “बगैर चेस्ट गार्ड” के खेले जाने वाले “फुल कॉन्टैक्ट गेम” में दोनो महिला खिलाड़ियों ने पूरा जोर लगा दिया. पंच, किक, नी, एल्बो के विभिन्न अनवरत वार करते हुए दोनो खिलाड़ी जबरदस्त खेल रहे थे.