*मन की बात कार्यक्रम पीएम मोदी द्वारा बस्तर ओलंपिक की सराहना छत्तीसगढ़ के लिए गर्व का विषय: विधायक सुनील सोनी* रायपुर। असल बात news. रायपु...
*मन की बात कार्यक्रम पीएम मोदी द्वारा बस्तर ओलंपिक की सराहना छत्तीसगढ़ के लिए गर्व का विषय: विधायक सुनील सोनी*
रायपुर।
असल बात news.
रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल और रायपुर दक्षिण के विधायक सुनील सोनी ने आज गांधी नगर कालीबाड़ी चौक, रायपुर में माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के मासिक कार्यक्रम "मन की बात" का श्रवण किया।
विधायक सुनील सोनी ने कहा- आज के इस प्रसारण में माननीय प्रधानमंत्री जी ने हमारे छत्तीसगढ़ के बस्तर ओलंपिक की भी सराहना की जो हम सभी प्रदेशवासियों के लिए गर्व का विषय है।
यह देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के कुशल मार्गदर्शन और माननीय मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय जी के नेतृत्व का ही परिणाम है कि जो बस्तर माओवाद प्रभावित क्षेत्र के रुप में जाना जाता था आज वह "बस्तर ओलंपिक" जैसे आयोजनों और अपने तेज विकास के लिए जाना जा रहा है।
इसके साथ ही उन्होंने पीएम मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से आमजन के जीवन में आने वाले सकारात्मक परिवर्तन पर भी बात की।