Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


छत्तीसगढ़ को संवारने का कार्य सरकार कर रही है-उप मुख्यमंत्री अरुण साव

असल बात न्युज  छत्तीसगढ़ को संवारने का कार्य सरकार कर रही है-उप मुख्यमंत्री अरुण साव दुर्ग, साधना न्यूज़ एमपी-सीजी द्वारा 22 दिसंबर, रविवार के...

Also Read

असल बात न्युज 

छत्तीसगढ़ को संवारने का कार्य सरकार कर रही है-उप मुख्यमंत्री अरुण साव




दुर्ग, साधना न्यूज़ एमपी-सीजी द्वारा 22 दिसंबर, रविवार के दिन द रोमन पार्क दुर्ग में साय सरकार के 1 वर्ष पूरे होने पर परिचर्चा एवं सम्मान समारोह के आयोजन के साथ संवर रहा छत्तीसगढ़ विषय पर एक मेगा कॉन्क्लेव का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में उप मुख्यमंत्री छ.ग. अरुण साव उपस्थित थे। जिनसे छत्तीसगढ़ में सुशासन में एक साल पूरा होंने पर एवं समृद्ध छत्तीसगढ़ पर चर्चा की गयी। इस चर्चा में अरुण साव के साथ आर.के.गाँधी मैनेजिंग डायरेक्टर साधना न्यूज़ एवं ललित साहू संभाग हेड साधना न्यूज़ दुर्ग शामिल थे। 

चर्चा के दौरान एक प्रश्न के उत्तर में अरुण साव ने बताया कि अटल बिहारी बाजपेयी द्वारा छातीसगढ़ राज्य के निर्माण के समय उनको यह मालुम था कि राज्य निर्माण के बाद नए राज्य में विपक्ष की सरकार बनेगी, फिर भी उन्होंने राज्य की जनता के हित में अपनी व्यापक सोच के अनुरूप राज्य निर्माण का निर्णय लिया। उन्होंने कहा कि सन 2000 में नए राज्य निर्माण के बाद बनी सरकार और सन् 2018 में बनी सरकार के कार्यों को जनता देख चुकी थी। 

उन्होंने कहा कि आज विष्णु का सुशासन और हमारा मूल मंत्र कि हमने बनाया है और हम ही संवारेंगे के साथ आज छत्तीसगढ़ विष्णु देव साय के नेतृत्व में विकास के पथ पर अग्रसर होते हुए एक वर्ष पुरा करने जा रहा है। आंकड़े देते हुए उन्होंने कहा कि हमने शपथ ग्रहण करते ही 12 लाख किसानो को 12 दिन के अन्दर दो साल का बकाया धान का बोनस 3716 करोड़ रूपये वायदे के अनुरूप 25 दिसंबर 2023 तक उनके खातों में पहुंचा दिए। इसी तरह 18 लाख हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मुख्यमंत्री आवास में जाने के पहिले 14 दिसंबर 2023 को शपथ ग्रहण के दुसरे ही दिन कैबिनेट की मीटिंग बुला कर विष्णुदेव साय ने दस्तखत कर स्वीकृति प्रदान की। अब तक 9 लाख से अधिक हितग्राहियों को इस योजना के तहत राशि की पहली किश्त उनके खतों में पहुँच चुकी है। इसी तरह हमने अपने वायदे के अनुरूप किसानो प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान, 3100 रूपये प्रति क्विंटल के भाव से धान ख़रीदा और 24 लाख 70 हजार किसानों को एक मुश्त भुगतान किया। इसी तरह महिलाओं को स्वालंबी बनाने के लिए 70 लाख महिलाओ के खातों में महतारी वंदन योजना के तहत प्रति माह 1000 रूपये जमा किये जा रहे है। छत्तीसगढ़ में कोई ऐसा वर्ग नंही जिसको आगे बढ़ने के लिए सरकार ने कुछ ना कुछ दिया हो.आज चारो तरफ विकास के कार्य हो रहे है,सही मायनों में छत्तीसगढ़ संवर रहा है।

एक प्रश्न के उत्तर में कि अटल जी का छत्तीसगढ़ रजत वर्ष में प्रवेश कर रहा है पर सरकार क्या करेगी। उन्होंने बताया कि हमने एक विकसित छत्तीसगढ़ की कल्पना की है और उसके लिए 2047 में हमारा छत्तीसगढ़ कैसा होगा इस पर एक विज़न डॉक्यूमेंट तैयार किया है और उस पर चरणबद्ध तरीके से काम किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अटलजी की जयंती पर हर नगरीय निकाय में अटल परिसर का निर्माण किया जायेगा। अटल जी ने राज्य को एम्स दिया है, बिलासपुर में रेलवे जोन दिया है। उन्होंने बताया कि निवेशकों के अनुकूल उद्योग नीति बनायीं गयी है जिससे देश विदेश से निवेश छत्तीसगढ़ में बढाया जा सके, राज्य में उद्योग लगे। औद्योगिक विकास के साथ साथ लोगों को रोजगार मिले। इसी तरह शिक्षा और स्वास्थ के क्षेत्र में एवं अधोसरंचना विकास के लिए योजनाये बनायीं जा रही है। भ्रष्टाचार विकास में बाधक है जिसके लिए विष्णुदेव साय सरकार जीरो टोलरेंस की नीति पर काम कर रही है। बस्तर और सरगुजा नक्सल प्रभावित क्षेत्र है। सरगुजा से नक्सलियों का उन्मूलन लगभग किया जा चुका है। गृह मंत्री के संकल्प के अनुसार देश और प्रदेश के बस्तर से 21 दिसंबर 2026 तक नक्सली समस्या ख़त्म हो जायेगी। बस्तर के विकास के लिए योजनाये बनायीं जा रही है। बस्तर के विकास के लिए नियत नेल्ला नार योजना चलायी जा रही है और बस्तर ओलिंपिक जैसे आयोजन कराये जा रहे है। छत्तीसगढ़ धार्मिक, ऐतहासिक, प्राकृतिक रूप से समृद्ध है इसलिए राज्य में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए पर्यटन को उद्योग का दर्जा दिया गया है।

एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने बताया कि राज्य में अमेरिका जैसी अच्छी सड़के बने इसके लिए केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी जी का पूरा सहयोग मिल रहा है। लगातार नयी सड़के बन रही है। विदेश में भी मैं छत्तीसगढ़ और देश की अच्छाइयों की बात करता हूँ,यश गान करता हूँ। चर्चा में भाग ले रहे ललित साहू ने उनसे पूंछा कि महतारी वंदन योजना के सामान पुरुष वंदन योजना कब शुरू कर रहे है। इस पर ठहाकों के बीच उन्होंने कहा कि इस योजना से अप्रत्यक्ष रूप से पुरुष को ही मदद मिली है,पुरुष का ही बोझ कम हुआ है,इस तरह यह पुरुष वंदन योजना ही हुयी। 

उन्होंने बताया कि नरेन्द्र मोदी ने किस तरह महिलाओं को स्वावलंबी बनाने और उनका सम्मान बढाने के लिए 11 करोड़ शौचालय बनवाये, उज्ज्वला योजना के जरिये उनको गैस उपलब्ध करवाई, महिला स्व सहायता समूह के माध्यम से उनको मदद कर उनकी आमदनी बढ़ाकर आत्मनिर्भर बनाया। धान उठाव के बारे में पूंछे जाने पर उन्होंने बताया कि इस दिशा में सरकार काम कर रही है, मिलर की समस्याओं का समाधान किया गया है। विपक्षियों द्वारा सरकार की प्रशंसा किये जाने के प्रश्न पर उन्होंने कहा कि सच्चाई को ज्यादा दिनों तक छिपाया नहीं जा सकता है। विष्णु देव साय सरकार जनहित के कार्य कर रही है ये पिछले एक साल के कार्यों से साबित हो गया है, संवर रहा है छत्तीसगढ़ इस पर सार्थक परिचर्चा के आयोजन के लिए उन्होंने साधना न्यूज़ को धन्यवाद दिया।