भिलाई . आसल बात न्यूज़. शहर की मेधावी छात्रा भूमिका तभाने ने शिक्षा के क्षेत्र में बड़ी उपलब्धि हासिल की है.उन्होंने बैचलर आफ आयुर्वेद इ...
भिलाई .
आसल बात न्यूज़.
शहर की मेधावी छात्रा भूमिका तभाने ने शिक्षा के क्षेत्र में बड़ी उपलब्धि हासिल की है.उन्होंने बैचलर आफ आयुर्वेद इन मेडिसिन एंड सर्जरी की नियमित रूप से पढ़ाई करते हुए फर्स्ट अटेम्प्ट में ही यह डिग्री हासिल की है.यह डिग्री मिलने के बाद भूमिका ने दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के सांसद विजय बघेल से मुलाकात कर आशीर्वाद लिया. सांसद विजय बघेल ने उन्हें शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है.
भूमिका तभाने ने यह डिग्री राजनंदगांव के महावीर कॉलेज से हासिल की है. उन्होंने कहा है कि वे आगे पी.ज़ी. करना चाहती हैं और मेडिकल के क्षेत्र में लोगों को सेवाएं देकर देश सेवा करना चाहती हैं.