दुर्ग,असल बात दुर्ग। आमदी मंदिर वार्ड 24 के नागरिकों के लिए अच्छी खबर है। बरसों पुराने बने जर्जर सड़क से निजात मिलने वाली है। विधायक गजेन्द्र...
दुर्ग,असल बात
दुर्ग। आमदी मंदिर वार्ड 24 के नागरिकों के लिए अच्छी खबर है। बरसों पुराने बने जर्जर सड़क से निजात मिलने वाली है। विधायक गजेन्द्र यादव, महापौर धीरज बाकलीवाल एवं पार्षद नरेश तेजवानी ने वार्ड नागरिको की उपस्थिति में दो स्थान पर 48 लाख की लागत होने वाले सड़क डामरीकरण का भूमिपूजन किये।
आमदी मंदिर वार्ड 24 के नागरिकों के मांग के अनुरूप आज दो अलग अलग स्थानों पर भूमिपूजन किये। जनसम्पर्क के दौरान वार्ड के सड़क को दुरुस्त करने मांग किये थे जिसका आज भूमिपूजन होने से उनकी मांग पूरी हुई।
इस मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए विधायक गजेन्द्र यादव ने कहा कि आपके मांग के अनुरूप कार्य करना हमारी जिम्मेदारी है। सड़क डामरीकरण होने से आवागमन में सहूलियत के साथ ही बारिश के दिनों में कीचड़ से निजात मिलेगी। इस उपस्थितजनों ने विधायक के एक वर्ष पूर्ण होने पर बधाई दिए और वार्ड के नागरिकों ने इतने कम समय में ही वार्ड में कई कार्य के लिए स्वीकृति कराने पर आभार जताये। वार्ड में विद्युत व्यवस्था को बेहतर बनाने विधायक निधि से राशि दिए थे। महापौर धीरज बाकलीवाल ने मौके पर उपस्थित इंजिनियर और निर्माण एजेंसी वाले को सड़क में पानी न रुके ऐसा ढलान और गुणवत्ता का विशेष ध्यान देने के साथ ही समय पर कार्य पूर्ण करने कहा। इस दौरान महापौर धीरज बाकलीवाल, पार्षद नरेश तेजवानी, श्रीचंदलेखानी, दशमत तेजवानी, पारुमल शोभानी, कैलाश रूंगटा, हेमंत खत्री, दर्शन किंगरानी सहित वार्ड के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे
असल बात