रायपुर. असल बात न्यूज़. उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव ने आज नगरीय निकायों के कार्यों की समीक्षा की. उन्होंने वरिष्ठ विभागीय अधिकारियों के...
रायपुर.
असल बात न्यूज़.
उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव ने आज नगरीय निकायों के कार्यों की समीक्षा की. उन्होंने वरिष्ठ विभागीय अधिकारियों के साथ नगर निगमों के आयुक्तों की वीडियो कॉन्फ्रेंस से बैठक ली. इसके साथ नगर पालिकाओं और नगर पंचायतों के कार्यों की भी करेंगे समीक्षा की है.नगरीय प्रशासन विभाग के सचिव डॉ. बसवराजु एस., संचालक श्री कुंदन कुमार और सुडा के सीईओ श्री शशांक पाण्डेय भी बैठक में मौजूद थे.
*उप मुख्यमंत्री तथा नगरीय प्रशासन मंत्री श्री अरुण साव ने नगरीय निकायों की समीक्षा बैठक में दिए निर्देश
*अटल परिसर के निर्माण कार्यों में तेजी लाएं, अच्छी गुणवत्ता की उत्कृष्ट मूर्ति स्थापित करें, ऐसा निर्माण करें कि अटल परिसर शहर का दर्शनीय स्थल बनें
*जिन शहरों में नालंदा परिसर बनने हैं वहां निविदा की प्रक्रिया पूरी कर शीघ्र काम प्रारंभ कराएं। नालंदा परिसर शहर का बेहतरीन और आइकॉनिक निर्माण होना चाहिए। राज्य के 13 नगरीय निकायों में इसके निर्माण के लिए राशि जारी की जा चुकी है।
*नालंदा परिसर और अटल परिसर का निर्माण सरकार के महत्वाकांक्षी कार्य हैं। आयुक्त और मुख्य नगर पालिका अधिकारी इनकी मॉनिटरिंग खुद करें। प्रगति की नियमित समीक्षा करे
*उप मुख्यमंत्री श्री साव ने प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी), अमृत मिशन, एसटीपी निर्माण और आकांक्षी शौचालयों के कार्यों में भी तेजी लाने के निर्देश दिए।
*श्री साव ने सभी नगरीय निकायों के अधिकारियों को रोजाना प्रातः भ्रमण कर निर्माण कार्यों और साफ-सफाई की मॉनिटरिंग के निर्देश दिए। प्रकाश और सफाई की व्यवस्था दुरुस्त करने को कहा।*