भिलाई,असल बात भिलाईनगर। नगर पालिक निगम भिलाई के महापौर परिषद के अधिकारिता के अधीन गठित पदोन्नत समिति के बैठक दिनांक 01.07.2024 के परिपेक्ष्य...
भिलाई,असल बात
भिलाईनगर। नगर पालिक निगम भिलाई के महापौर परिषद के अधिकारिता के अधीन गठित पदोन्नत समिति के बैठक दिनांक 01.07.2024 के परिपेक्ष्य में महापौर परिषद द्वारा पारित संकल्प के अनुसार पदोन्नती के पुष्टि के परिपालन में श्री सुनील कुमार जैन सहायक अभियंता को कार्यपालन अभियंता एवं के.के.गुप्ता सहायक अभियंता से कार्यपालन अभियंता तथा श्रीमती रीता चतुर्वेदी को सहायक ग्रेड-02 से सहायक कार्यालय अधीक्षक/सहायक गे्रड-01 के पद पर आयुक्त राजीव कुमार पाण्डेय द्वारा पदोन्नत किया गया।
आज दिनांक 05.12.2024 को आयुक्त द्वारा उपरोक्त अधिकारी/कर्मचारियो को पदोन्नती पत्र प्रदान किया गया। इस कार्य हेतु नगर निगम के कर्मचारी संघ के पदाधिकारियो ने आयुक्त को धन्यवाद देते हुए अधिकारी/कर्मचारियो को बधाई दिए।
असल बात