भिलाई,असल बात भिलाई नगर। नगर पालिका निगम भिलाई के पार्षद एवं एमआईसी सदस्य लक्ष्मीपति राजू की माता श्रीमती वाय अन्नपूर्णा पति वाय रामलु 75 व...
भिलाई,असल बात
भिलाई नगर। नगर पालिका निगम भिलाई के पार्षद एवं एमआईसी सदस्य लक्ष्मीपति राजू की माता श्रीमती वाय अन्नपूर्णा पति वाय रामलु 75 वर्ष का आज गुरुवार को निधन हो गया। उनकी अंतिम यात्रा 27 दिसंबर दिन शुक्रवार को दोपहर 12:00 बजे पार्षद लक्ष्मीपति राजू के निवास क्वार्टर नंबर 10 डी सड़क 18 सेक्टर 7 से निकलेगी उनका अंतिम संस्कार रामनगर मुक्तिधाम भिलाई में किया जाएगा। श्रीमती वाय अन्नपूर्णा अपने पीछे पति वाय रामलु तीन पुत्रों में लक्ष्मीपति राजू, वाय भास्कर, वाय मुरली सहित बहू, नाती, पोतों से भरापूरा परिवार छोड़ गई है।
असल बात,न्यूज